Gold-Silver Price : सोने-चांदी के दाम में आई गिरावट, जानें आज का लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Price : सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। निवेश के लिए सोने को सबसे सेफ असेट् माना जाता है। जिस वजह से हर दिन जारी रेट पर लोगों की पैनी नजर रहती है। वहीं शादियों का सीजन फिर से शुरू होने वाला है। लेकिन इसी बीच बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी भी दिनों-दिन महंगा होते जा रहा है। वहीं आज सोने के भाव (Gold Price) फिर घट गए हैं। वहीं आज चांदी दामों में (Silver Price) भी कमी आ गई है। आइए चलिए जान लेते हैं कि आज आपको सोना या चांदी किस भाव पर मिलेगा।

ऐसे में अगर आप भी शादियों के सीजन सोना और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी और अच्छी खबर है। फिलहाल सोना ऑलटाइम हाई से करीब 700 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी करीब 6100 रुपये प्रति किलो सस्ता खरीद सकते हैं। फिलहाल सोना अभी सोना 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब और चांदी 74000 रुपये प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे बिक रही है।

Also Read – Mandi Bhav: मंडी में चावल-पोहा और गेहूं के दामों में तेजी, जानिए क्या है आज का लेटेस्ट रेट

इसके बाद 24 कैरेट वाला सोना 347 रुपया सस्ता होकर 60168 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 346 रुपया सस्ता होकर 59927 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 288 रुपया सस्ता होकर 55114 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 260 रुपया सस्ता होकर 45126 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 203 रुपया सस्ता होकर 35198 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।