Gold-Silver Price : सोने और चांदी के दाम में उछाल, जानें आज का लेटेस्ट रेट

सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। निवेश के लिए सोने को सबसे सेफ असेट् माना जाता है। जिस वजह से हर दिन जारी रेट पर लोगों की पैनी नजर रहती है। वहीं शादियों का सीजन फिर से शुरू होने वाला है। लेकिन इसी बीच बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी भी दिनों-दिन महंगा होते जा रहा है। वहीं आज सोने के भाव (Gold Price) फिर बढ़ गए हैं। वहीं आज चांदी दामों में (Silver Price)भी उछाल आया है। आइए चलिए जान लेते हैं कि आज आपको सोना या चांदी किस भाव पर मिलेगा।

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 12 अप्रैल, 2023 को सोने और चांदी के दाम में तेजी दर्ज की गई है। सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है। वहीं, चांदी का भाव 75 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60748 रुपये है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 75365 रुपये है।

Also Read – क्या एक बार फिर IPL से बैन होंगी Chennai Super King? राजस्थान के मैच से पहले विवादों में घिरी टीम, जानें वजह

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60390 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 60748 रुपये पर आ गया है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगा हुआ है।

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 60505 रुपये पहुंच गए हैं। वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 55645 रुपये का हो गया है। इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 45561 पर आ गए हैं। वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 35537 रुपये में आ गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 75365 रुपये की हो गई है।