कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा DA वृद्धि का लाभ, सामने आया बड़ा अपडेट, जानिए डिटेल्स

मार्च के महीने में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में (DA) में इजाफा किया था। अप्रैल में डीए में हुई बढ़ोतरी पर वित्त मंत्रालाय के व्यय विभाग ने भी अपनी मुहर लगा दी। यानी अब केंद्रीय कर्मचारियों को 42 फीसदी की दर से डीए मिलेगा। सरकार ने पहली छमाही जनवरी से जून 2023 के लिए डीए और डीआर में चार फीसदी का इजाफा किया है। इससे अब ये 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी पर पहुंच गया है।

केंद्र के बाद कई राज्य सरकारों ने भी अपने कर्मचारियों की डीए में इजाफा किया है। सरकार ने डीए को 4% बढ़ाकर 42%कर दिया और अब अप्रैल के महीने से बड़ा हुआ डीए आप को सैलरी के साथ मिल जाए लेकिन अब लोगो के मन मे यह सवाल है कि कॉरोना कल में नही मिला डीए मिले गा या नही और वही आपको बता दें कि सरकार का यह नियम है की हर 6 महीनों में कर्मचारी के वेतन मे डीए बढ़ाया जाता हैं और वही आपको बता दूं कि अब 47 लाख कर्मचारीयो और 67 लाख पैंशन भोगी को इस का फ़ायदा अब जल्द ही मिल ने लगेगा।

Also Read – अगले 24 घंटों में इन राज्यों में धूल भरी आंधी के साथ होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

इसके अलावा जानकरी के लिए बता दें कि की जो पैसा महामारी के समय जो पैसा रुका हुआ था उस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया लेकिन सरकार इस पर जल्द ही फैसल ले सकती है अब सब के डीए में 4%बड़ कर मिले गा और अब सभी को इस का फायदा मिलेगा।