मध्य प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी का असर देखा जा रहा है। ऐसे में राजधानी भोपाल में भी गर्मी की वजह से हाल बेहाल है। मानसून से पहले भारी तपिश का दौर शुरू हो गया है। हालांकि, कुछ इलाकों में लोकल सिस्टम के कारण बारिश भी हो रही है। एमपी शिक्षा विभाग ने तो बढ़ते तापमान को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां (School Holidays) बढ़ाने का फैसला लिया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। मौसम विभाग की मानें को अगले कुछ दिन मौसम ऐसे ही बना रहेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश में एजुकेशन डिपार्टमेंट ने आए दिन बढ़ते टेंपरेचर को मद्दे नजर रखते हुए स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ा दी हैं। वहीं मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में चिलचिलाती धूप और बदलते मौसम के सिलसिले को ध्यान में रखते हुए अवकाश को और आगे बड़ा दिया गया हैं। वहीं मानसून से पहले भीषण गर्मी का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। हालांकि, कुछ क्षेत्रों में लोकल सिस्टम के कारण बारिश भी हो रही है। MP शिक्षा विभाग ने तो बढ़ते टेंपरेचर को देखते हुए स्कूलों के अवकाश (School Holidays) बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस विषय में आदेश जारी कर दिए गए हैं। आइए जानते है MP में कब तक रहेगी स्कूलों की छुट्टियां।
Also Read – Mandi Bhav: मंडी में तुअर में मंदी जारी, काबुली चने में अच्छी बढ़त, जानें आज का लेटेस्ट रेट
वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बढ़ रही गर्मियों की वजह से स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। पहले विभाग की तरफ से 19 जून तक अवकाश के आदेश जारी किए गए हैं। जिसे अब संशोधित कर 20 जून कर दिया गया है। इस विषय में आदेश जारी हो गए हैं, जो प्रदेश के सभी प्राइवेट और गवर्नमेंट विद्यालयों पर लागू होंगे।
जहां मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज धूप और कुछ इलाकों में रह-रहकर बारिश हो रही है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी मौसम का मिजाज बदल रहा है। आज सुबह ही गरियाबंद और उसके आसपास के इलाकों में बारिश हुई जिससे लोगों को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिली। अब धीरे-धीरे मौसम में ये बदलाव कई इलाकों में हो सकता है।