अध्यक्ष ने कहा सरकार अतिथि शिक्षकों का शोषण कर रही है, 21 फरवरी को होगा भोपाल में बड़ा प्रदर्शन
शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। नियमितीकरण की मांग को लेकर सोमवार को जिले के सैकड़ों अतिथि शिक्षक रैली के रूप में प्रदर्शन करते हुए बैलगाड़ी पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र बुंदेला ने बताया कि विगत 14 वर्षों से जिले के करीब 12-13 सौ अतिथि शिक्षक नियमिती करण सहित अन्य मांगों को लेकर संघर्षरत हैं,लेकिन सरकार हमारी ओर ध्यान नहीं दे रही है |
सरकार अतिथि शिक्षकों का शोषण कर रही है, शिक्षकों से काम तो पूरा लिया जाता है लेकिन वेतन बहुत कम दिया जाता है, साथ ही नियमितीकरण नहीं होने तक भविष्य असुरक्षित है। उन्होंने बताया कि अतिथि शिक्षक ग्रेड 3 के लिए 5 हजार ग्रेड 2 के लिए 7 हजार तथा ग्रेड 1 के लिए 9 हजार रूपये सरकार द्वारा वेतन दिया जाता है। उसमें से भी कुछ कट जाता है, इस महंगाई के दौर में इतने कम वेतन में कैसे गुजारा करें
इसलिए यह बताने के लिए बैलगाड़ी पर सवार होकर आए हैं कि अतिथि शिक्षक बहुत गरीब है।अगर मांगे पूरी नहीं होती तो 21 फरवरी को भोपाल में बड़ा आंदोलन करेंगे यह तो प्रतीकात्मक भर था। इस दौरन सैकड़ों की संख्या में अतिथि शिक्षक महिला-पुरुष हाथों में मांगो की तख्तियां लिए रैली के रूप में बैलगाड़ी पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे,यहां जमकर प्रदर्शन किया इसके बाद ज्ञापन दिया।