मंत्री विश्वास सारंग के आवाह्न पर नर्मदा जल एकत्रीकरण यात्रा की हुई शुरूआत

नरेला के हर परिवार ने एक कलश नर्मदा जल के साथ किया माँ नर्मदा का पूजन

नर्मदा यात्रा नरेला भोपाल

भोपाल- चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के द्वारा नर्मदा का जल सहेजने के लिए आवाह्न किया गया था जिसके तहत आज नरेला विधानसभा के 17 वार्डों में नर्मदा जल एकत्रीकरण यात्रा निकाली गई। नरेला विधानसभा में निकाली गयी नर्मदा जल एकत्रीकरण यात्रा के दौरान नागरिको ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। क्षेत्र की महिलाएं अपने घरों से नर्मदा जल के साथ श्रीफल एवं पूजा की आरती लेकर यात्रा में पहुंची। सभी ने माँ नर्मदा के समक्ष शीश झुकाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

मां नर्मदा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के उद्देश्य से 27 जनवरी 2023 को नर्मदा जयंती की पूर्व संध्या पर अशोका गार्डन स्थित नर्मदा परिक्रमा पार्क में शाम 5 बजे मां नर्मदा की महाआरती और भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इसी आयोजन का आमंत्रण देने व नर्मदा जल एकत्रीकरण करने नरेला परिवार के सदस्य नर्मदा उपयात्रा लेकर नरेला विधानसभा के घर-घर पहुँचे थे ।

माँ नर्मदा की भक्ति में डूबा नरेला

इस यात्रा के लिये विशेष नर्मदा रथों का निर्माण किया गया है। इन रथों में मां नर्मदा की तस्वीर के समक्ष एक बड़ा जल कुंड रखा गया है। जिसमें नरेला विधानसभा के सभी नागरिकों ने अपने घरों से एक-एक कलश नर्मदा जल अर्पित कर मां नर्मदा की विधिवत पूजा अर्चना की।