छात्रावास मरमत का कार्य तय मानक अनुसार गुणवत्‍ता के साथ कराया जाए- नेहा जैन

सीईओ जिला पंचायत ने ली छात्रावास अधीक्षकों की बैठक

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जिले मे संचालित अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रावासों की मरमत का कार्य तय मानक अनुसार गुणवत्‍ता के साथ समय पर पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। इस आशय के निर्देश मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन ने मंगलवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में जनजातीय कार्य विभाग के छात्रावास अधीक्षकों की बैठक में दिए। बैठक में सीईओ डॉ. नेहा जैन ने निर्देश दिए कि छात्रावास मरम्‍मत कार्य के लिए ही निर्धारित प्रारूप में टेंडर के लिए निविदा जारी की जाए। साथ ही निविदा प्रक्रिया के दौरान वीडियोंग्राफी कराई जाए। जिससे छात्रावासों की मरम्‍मत का कार्य शीघ्र प्रारंभ हो सके।

उन्‍होंने निर्देश दिए कि छात्रावास मरम्‍मत का कार्य पूर्ण गुणवत्‍ता के साथ माह मार्च 2023 तक पूर्ण किया जाए। उन्‍होंने निर्देश दिए कि मरम्‍मत कार्य का निरीक्षण संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं सीएमओं द्वारा समय-समय पर किया जाएगा। उन्‍होंने निर्देश दिए कि एसडीएम की प्राप्‍त रिर्पोट के आधार पर शेष राशि जारी की जाएगी। उन्‍होंने जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग को छात्रावास अधीक्षकों की साप्‍ताहिक बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने बताया कि शासन द्वारा जिले के 30 छात्रावासों की मरमत के लिए 66.17 लाख रूपए की राशि प्राप्‍त हुई। प्राप्‍त राशि में से 50 प्रतिशत राशि छात्रावास अधीक्षकों को उपलब्‍ध करा दी गई है। बैठक में अपर कलेक्‍टर जी.एस. धुर्वे,अशोकनगर एसडीएम राहुल गुप्‍ता,प्रभारी जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग शिवप्रताप रघुवंशी,समस्‍त छात्रावास अधीक्षक सहित वर्चुअली रूप से ईसागढ़,चंदेरी एवं मुंगावली एसडीएम उपस्थित रहें।

हमारे whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक को क्लिक कर ग्रुप में जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IVMRnyG2Z0L7jkEtqqkEXn

बस एक Click में सभी खबरें
https://swatantrasamay.com/

Twitter पर हमसे जुड़े
https://twitter.com/Ssamaynews

Facebook पर जुड़े
facebook.com/swatantrasamaynews

Youtube पर जुड़े
youtube.com/swatantrasamay1

हमारी ख़बरें लगातार पाने के लिए 8770671198 पर hi लिखकर भेजें