प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव का सिलसिला जारी हैं। मौसम में रोजाना हो रहे परिवर्तन के चलते कभी टेंपरेचर में वृद्धि से गर्मी महसूस होने लगी हैं, तो कभी तेज हवाएं और बेमौसम हो रही बारिश एवं बूंदाबांदी मौसम में थोड़ी ठंड़क जरूर बढ़ा रही है। MP मौसम विभाग के अनुसार मौजूदा समय में 4 वेदर सिस्टम सक्रिय है और 8 अप्रैल को भी एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा है, जिससे मौसम की एक्टिविटीज में परिवर्तन आएगा और फिर बारिश का सिलसिला देखने को मिलेगा। आज 4 जगहों पर गरज चमक के साथ बादल के छाए रहने के प्रबल आसार बने हुए है।
अगर बात करें मध्यप्रदेश की तो, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से आने वाले दिनों कई जिलों में इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है। वहीं उज्जैन में 24 घंटे के दौरान बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि भोपाल में आसमान साफ़ तथा तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी के साथ गर्म हवाओं तथा लू चलने की भी उम्मीद जताई है।
Also Read – CM शिवराज ने महिलाओं के लिए की बड़ी घोषणा, खाते में आएंगे 4000 रुपए, जानिए क्या है प्रोसेस
IMD के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाडा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराई कल सहित कर्नाटक और आंतरिक कर्नाटक तेज हवाओं, गरज और चमक के साथ जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश सहित राजस्थान, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा सहित पश्चिम मध्य प्रदेश आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है।
इस बिगड़ते मौसम और बेमौसम बरसात की वजह से सबसे अधिक समस्याएं किसानों को झेलनी पड़ रही है। निरंतर बारिश की वजह से रबी की फसलों के अतिरिक्त आम के पेड़ों को भी काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है। क्योंकि आम पर बौर लग गए हैं जो बारिश की वजह से खराब हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त गेंहू, चना, जौ की कटाई की जानी है जिस पर भी बारिश का असर देखने को मिल रहा है।