IMD Alert: इन 10 जिलों में तेज बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव का सिलसिला जारी हैं। मौसम में रोजाना हो रहे परिवर्तन के चलते कभी टेंपरेचर में वृद्धि से गर्मी महसूस होने लगी हैं, तो कभी तेज हवाएं और बेमौसम हो रही बारिश एवं बूंदाबांदी मौसम में थोड़ी ठंड़क जरूर बढ़ा रही है। MP मौसम विभाग के अनुसार मौजूदा समय में 4 वेदर सिस्टम सक्रिय है और 8 अप्रैल को भी एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा है, जिससे मौसम की एक्टिविटीज में परिवर्तन आएगा और फिर बारिश का सिलसिला देखने को मिलेगा। आज 4 जगहों पर गरज चमक के साथ बादल के छाए रहने के प्रबल आसार बने हुए है।

IMD के मुताबिक, 8 अप्रैल यानी आज से हिमालय क्षेत्र से पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश की संभावना है। इसके साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, विदर्भ, मराठवाड़ा, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर गरज, बिजली और तेज़ हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है।

Also Read – Saria Cement Rate : घर बनाने का शानदार मौका, सरिया-सीमेंट की कीमतों में फिर आई बम्पर गिरावट

पिछले 24 घंटे के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश सहित राजस्थान, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा सहित पश्चिम मध्य प्रदेश आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और तेज़ हवाओं के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।

इस बिगड़ते मौसम और बेमौसम बरसात की वजह से सबसे अधिक समस्याएं किसानों को झेलनी पड़ रही है। निरंतर बारिश की वजह से रबी की फसलों के अतिरिक्त आम के पेड़ों को भी काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है। क्योंकि आम पर बौर लग गए हैं जो बारिश की वजह से खराब हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त गेंहू, चना, जौ की कटाई की जानी है जिस पर भी बारिश का असर देखने को मिल रहा है।