IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 161 रन,भारत को और विकेटों की तलाश

IND VS AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है।

IND VS AUS :Australia ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.1 ओवर में चार विकेट पर 161 रन बना लिए हैं। Josh English and Cameron Green क्रीज पर हैं।मार्नस लाबुशेन 16 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप की बॉल पर जडेजा ने लाबुशेन का कमाल कैच पकड़ा। इससे पहले, मिशेल मार्श (81 रन) करियर का 14वां वनडे अर्धशतक बनाया। उनसे पहले, कप्तान स्टीव स्मिथ 22 रन और ट्रेविस हेड 5 रन बनाकर आउट हुए।

IND VS AUS :मार्श-स्मिथ के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
5 रन के टीम स्कोर और दूसरे ओवर की छठी बॉल पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। ओपनर बैटर ट्रेविस हेड को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया, लेकिन शुरूआती झटके के बाद टीम का रन रेट नहीं गिरा। यहां से कप्तान स्टीव स्मिथ और मिशेल मार्श ने टीम को संभाला। दोनों ने 9 ओवर में ही Australia का स्कोर 50 पार पहुंच दिया। दोनों के बीच 63 बॉल पर 72 रनों की साझेदारी हुई।

IND VS AUS :Australia के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी बीमार हैं और होटल पर ही आराम कर रहे हैं, जबकि टॉप ऑर्डर बल्लेबाज डेविड वार्नर पूरी तरह फिट नहीं हैं। वॉर्नर दिल्ली टेस्ट में सिराज की गेंद पर चोटिल हो गए थे। उनकी पसलियों में चोट लगी थी। वे रिहैब के लिए स्वदेश लौट गए थे। वार्नर के साथ हरफनमौला एश्टन एगर भी टीम से जुड़ गए थे। वे 2 दिन पहले ही टीम से जुड़े थे।वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों के चलते नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह हार्दिक पंड्या टीम की कमान संभाल रहे हैं। रोहित सीरीज के बाकी दो मैचों में रोहित ही टीम की कप्तानी करेंगे।

IND VS AUS :दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

​​​​ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिश, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जांपा, मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट।

IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 161 रन,भारत को और विकेटों की तलाश