इंडियन पब्लिक स्कूल ने मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। इंडियन पब्लिक स्कूल कचनार द्वारा मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कचनार के प्राचार्य जसवंत सिंह दांगी रहे। उन्होंने विज्ञान के महत्व को बताते हुए कहा कि हर वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। इसको मनाने का उद्देश्य लोगों में विज्ञान की भूमिका के प्रति जागरूकता आए

उन्होंने कहा कि विज्ञान का मानव विकास में बहुत महत्व है‌। आज दैनिक दिनचर्या में विज्ञान के बगैर कुछ संभव नहीं है, आज चारो ओर विज्ञान का बोल बाला है, हमें इसके फायदे और नुकसान दोनों से परिचित होना है, और समाज में एक अच्छा उदाहरण पेश करना हे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रामपाल यादव ने विद्यार्थियों विज्ञान को सरलता से पढ़ने एवं सीखने की बात बताई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान विषय पर चित्र एवं कविताएं सुनाई गई सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए एवं विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।