एयरपोर्ट पर बन रहा नया डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल इंदौर और आसपास के क्षेत्रों से अब आसान होगी सामान की आवाजाही
इंदौर- जब से ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय की कमान संभाली है तभी से देश के एविएशन सेक्टर को पंक लग गए और यह इस सेक्टर ने उच्चे उड़ान भरी है, देश में दर्जनों नए एयरपोर्ट्स के साथ ही देश – विदेश की सैकड़ों नई उड़ानों की सौगात दी है ,उन्होंने इंदौर एअरपोर्ट और उड़ानों को प्रमुखता से लेते हुए इंदौर एअरपोर्ट के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये है इसी क्रम में अब इंदौर शहर के लिए एक और खुशखबरी है। एक ऐसी बड़ी सौगात मिलने जा रही है, जिससे कारोबार को गति मिलेगी। इसके तहत एयरपोर्ट पर नए डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल का काम तेजी से चल रहा है। इसमें 17,100 स्क्वायर मीटर एरिया में स्ट्रांग रूम, कोल्ड स्टोरेज, डीजीआर रूम समेत कई सुविधाएं रहेंगी। 62,000 मीट्रिक टन से भी ज्यादा की सालाना क्षमता वाले कार्गो टर्मिनल से इंदौर और इसके आसपास के क्षेत्रों से सामानों की आवाजाही पहले से कहीं ज्यादा सुगम हो सकेगी।
इसके अलावा पेरिशेबल कार्गो पर भी काम चल रहा है। 300 स्क्वायर मीटर एरिया में बन रही इस कार्गो सुविधा से फल, फूल, सब्जी और अन्य जल्दी खराब होने वाली चीजों को बाहर भेजना अब काफी आसान हो जाएगा। पेरिशेबल कार्गो की सालाना क्षमता करीब 5475 मीट्रिक टन होगी। कोविड-19 की कठिन परिस्थितियों के बीच सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर को एयर कार्गो के मामले में आगे बढ़ाने के लिए प्रोजेक्ट की मांग की थी , जो अब पूर्णता की ओर है। उन्होंने एयरपोर्ट पर चल रहे इन कार्यों का निरीक्षण कर बताया कि डोमेस्टिक कार्गो के विस्तार से इंदौर के कारोबारियों को काफी सहूलियत मिलेगी और बाहर सामान भेजना भी पहले की तुलना में आसान होगा। लालवानी के मुताबिक वर्तमान क्षमता से करीब तीन गुना की क्षमता वाला यह नया कार्गो टर्मिनल होगा और पेरिशेबल कार्गो के बनने से किसानों को भी लाभ होगा तथा उनकी आय भी बढ़ेगी।
इसी के साथ नया कण्ट्रोल टावर और 15 विमानों के लिए पार्किंग तैयार है ,जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने इंदौर और भोपाल एयरपोर्ट पर नए कार्गो टर्मिनल बनाए जाने की घोषणा की थी। इसके तहत एयरपोर्ट अथारिटी ने इंदौर एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल के पास में खाली पड़ी जमीन पर नया कार्गो टर्मिनल बनाया जा रहा है
scindia ने G20 में Krishi Udan scheme के बारे बताया था
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने बताया था की हमारी कृषि उड़ान योजना (Krishi Udan scheme) बहुत सफल रही है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार कृषि उड़ान योजना के तहत 21 और हवाई अड्डों (airports) को शामिल करने की योजना बना रही है. सिंधिया ने इंदौर में आयोजित पहले G20 कृषि प्रतिनिधियों की बैठक (G20 Agriculture Meeting) के दूसरे दिन इसके बारे में जानकारी देते हुए मीडिया से कहा था कि इस समय करीब 31 हवाईअड्डे कृषि उड़ान योजना के तहत शामिल हैं. हम कृषि उड़ान योजना के तहत 21 और हवाईअड्डों को शामिल करने के लिए रक्षा मंत्रालय (ministry of defence) के साथ बात कर रहे हैं.