शिवराज सिंह की गैती वायरल होने के बाद आज हल लेकर विधानसभा पहुँचे जीतू पटवारी

भोपाल – आज से मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ है और पहले ही दिन हंगामा शुरू हो गया मामला है राऊ विधायक जीतू पटवारी से जुड़ा हुआ , तेज़ तर्रार विधायक जीतू पटवारी आज जब विधासनभा पहुँचे तो सभी उन्हें देख कर भौचक्के रह गए ,विधायक जीतू पटवारी हल लेकर विधासभा पहुँचे थे जिस पर सुरक्षा अधिअकरीयों द्वारा विधानसभा के गेट पर ही रोक दिया गया, जिससे विधायक पटवारी भड़क गए, जीतू पटवारी ने कहा कि यह किसानों प्रतीक है, इसे अंदर कैसे नहीं जाने दोगे ? 

कल प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान झाबुआ में कंधे पर गेंती लेकर हेलीकॉप्टर से उतरते थे, सोमवार से विधानसभा सत्र शुरू हो गया है. एक महीने तक चलने वाले बजट सत्र में एक मार्च को एमपी का बजट पेश होगा , बजट प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पेश करेंगे यह बजट इस कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र होगा क्यूंकि अगले बजट नयी सरकार पेश करेगी |

बताया जा रहा की कांग्रेस सरकार को बजट सत्र में घेरने की पूरी रणनीति के साथ विधानसभा में बेटिंग करेगी उसके पहले ही दिन आज विधायक जीतू पटवारी ने ओपनिंग की है यह सत्र काफी रोचक होगा क्यूंकि चुनावी साल में सरकार अपने मतदाताओ को लुभाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है ऐसे में विधायक जीतू पटवारी सोची समझी रणनीति के तहत ही आज हल लेकर विधासंसभा पहुँचे है |