IPL 2023 यानी टूर्नामेंट के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होगी।
IPL 2023 के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है और इसे लेकर फैन्स बहुत उत्साहित भी हैं, इस बारआईपीएल की ओर से फैन्स के लिए मनोंरजन का पूरा ख्याल रखा जायेगा और साथ ही फैन्स के लिए गुड न्यूज़ यह है. कि इस बार बिना पैसे दिए आईपीएल देख पाएंगे। IPL 2023 यानी टूर्नामेंट के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होगी। उससे पहले हम आपको लीग में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों के नाम और उनके कप्तान के बारे में बताते है।
सभी 10 टीमों के कप्तान के नाम
- चेन्नई सुपर किंग्स – महेंद्र सिंह धोनी
- मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा
- दिल्ली कैपिटल्स – डेविड वॉर्नर
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु – फाफ डु प्लेसिस
- गुजरात टाइटंस – हार्दिक पंड्या
- कोलकाता नाईट राइडर्स – श्रेयस अय्यर
- पंजाब किंग्स – शिखर धवन
- सनराइजर्स हैदराबाद – एडेन मार्करम
- राजस्थान रॉयल्स – संजू सैमसन
- लखनऊ सुपर जाइंट्स – केएल राहुल
कौन से ऐप पर देख सकते है फ्री आईपीएल
इस बार का आईपीएल फैन्स फ्री में देख सकते है IPL 2023 का प्रसारण जिओ सिनेमा पर लाइव किया जाएगा, आईपीएल का पहला मुकलबा 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। जियो सिनेमा ऐप पर आप आईपीएल के सभी मैच देख सकते है साथ ही अलग अलग एंगल से मैच का आनंद ले सकते है मतलब आप कैमरा एंगल को फोन पर चेंज कर पाएंगे। और किसी भी कंपनी के नेटवर्क के माध्यम से आईपीएल देख सकते है।
अपने पुराने अंदाज में लौटा आईपीएल
इस बार का आईपीएल अपने होम एंड एव फॉर्मेट में खेला जाएगा, यानी हर टीम अपने घरेलु और बाहर के मैदानों पर बराबर मैच खेलेगी। 2019 में आखिरी बार टूर्नामेंट को इस फॉर्मेट में खेला गया था। इस सीजन में कुल 70 मैच खेले जाएंगे। वही प्लेऑफ के सारे मैच मिलाकर पुरे सीजन में 74 मैच खेले जाएंगे।
डीआरएस के नया नियम
- आईपीएल 2023 की हर एक पारी में दो डीआरएस होंगे.
- आईपीएल में खिलाड़ी वाइड और नो-बॉल के लिए भी रिव्यू ले सकेंगे.
- कैच आउट होने पर, बल्लेबाज ने आधी पिच पार की हो या नहीं, नया बल्लेबाज की स्ट्राइक लेगा. अगर आखिरी गेंद होगी तो वह स्ट्राइक नहीं लेगा.