चंदला विधानसभा के विधायक का क़ायम है जलवा | आप नहीं कर सकते सवाल, पूछा सवाल तो पुलिस बनाएंगी दबाव

विधायक को पसंद नहीं उनके विपरीत कोई पूछे सवाल, निखार रहे अपनी धूमिल छवि

सचिन रुपौलिहा/छतरपुर- जिले के चंदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक हमेशा विवादों में घिरे नजर आते है। कुछ समय पहले लवकुशनगर थाना में झूठा मुकदमा दर्ज कराने को लेकर थाना प्रभारी से तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी। वही अब विकास यात्रा के नाम पर अपनी धूमिल छवि को निखारने में लगे है। वही यात्रा के दौरान जब मंच में एक शख्स अपने कुछ सवालों के जवाब पूछने के लिए पहुंचा तो विधायक कुछ बोल नहीं पाए उल्टा उस पर पुलिस दबाव बनावा कर मंच से बाहर करवा दिया गया और खुद वहाँ से रफू चक्कर हो गए।

आपको बता के की चंदला विधानसभा के बछौन गांव में विकास यात्रा निकाली गई, लेकिन विधायक राजेश प्रजापति द्वारा विकास तो नहीं किया गया लेकिन विकास के नाम पर सिर्फ गरीब सिर्फ खानापूर्ती ही की गयी है। इसके आलावा शुक्रवार को गांव के माँ कालिका प्रांगण में विकास यात्रा को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को शाम 4 बजे का समय दिया गया. जनता विधायक इंतजार ही करती रही लेकिन विधायक जी 7 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचे। विधायक जी का इंतजार कर रही जनता अपनी अपनी समस्या का आवेदन लिए खड़ी रही । हाल वही फिर जो हमेशा होता है आवेदन तो सब के लिए गए और हर बार की तरह फिर बड़ी बड़ी बाते की गई।
एक्सटेंशन
वही एक शख्स ने अपने सवालों का जब जवाब जानना चाहा तो मंच के नजदीक पहुंच गया। विधायक से जब अपने क्षेत्र में किए गए विकास के बारे में पूछा तो वो बता नहीं पाए, विधायक ने उल्टा उस शख्स पर पुलिस प्रशासन का दबाव बना कर उसकी बोलती बंद करवा दी और उसे मंच से बाहर करवा दिया। वीडियो पर खास तौर पर देख सकते है की बछौन के एक शख्स गोटी राम शुक्ला को विधायक ने किस तरह से पुलिस द्वारा दबाव बनवा कर उसे मंच से बाहर करवा और उसके बाद खुद वहाँ से रफू चक्कर हो गए।
एक्सटेंशन, ग्रामीण पर पुलिस द्वारा दबाव बनाते हुए पुलिस कर्मी

चंदला विधानसभा के बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति हमेशा विवादों में रहते है इससे पहले इसी विधानसभा से इनके पिता आर डी प्रजापति भी एक पंच वर्षीय विधायक रह चुके है। लेकिन इस क्षेत्र में विकास नाम कुछ नहीं किया है। अगर किया है तो अवैध रेत का का कारोबार, अब विधानसभा चुनाव जैसे ही नजदीक आने लगे तो अपनी धूमिल छवि को जनता के बीच में अच्छी बनाने में लगे हुए है।