MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।
वहीं इसी के साथ मौसम सेंटर भोपाल द्वारा शुक्रवार को जारी अपडेट में कहा गया था कि प्रदेश के जबलपुर संभाग (के जिले जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी), शहडोल संभाग (के जिले शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर), इंदौर संभाग (के जिले अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन), उज्जैन संभाग (के जिले उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच), नर्मदापुरम संभाग (के जिले (नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल) एवं भोपाल संभाग (के जिले (भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा) में एवं गुना एवं ग्वालियर जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भयंकर बरसात हो सकती है या आंधी तूफान के साथ तेज फुहारे पड़ सकती हैं।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अंडमान निकोबार द्वीप में 15 मई तक गरज के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, जम्मू कश्मीर और तमिलनाडु में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। जबकि पश्चिमी हिमालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की – फुल्की बारिश दिख सकती है। वहीं, ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी मिल सकती है। सिक्किम सहित तटीय आंध्र प्रदेश, मराठवाड़ा, पूर्वोत्तर भारत, तेलंगाना, रायलसीमा और दक्षिण ओडिशा के कई हिस्सों में तेज बारिश के आसार है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है।
इसी दौरान बचे हुए बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। इसके अतिरिक्त जबलपुर संभाग (के जिले जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी), शहडोल संभाग (के जिले शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर), इंदौर संभाग (के जिले अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन), उज्जैन संभाग (के जिले उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच), नर्मदापुरम संभाग (के जिले (नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल) एवं भोपाल संभाग (के जिले (भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा) में एवं गुना एवं ग्वालियर जिलों में कहीं-कहीं आंधी तूफान के साथ अलप समय में तेज हवा 30-40 किमी/घंटा की गति से चल सकती है।