MP Weather : मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।
प्रदेश में मौसम में निरंतर दवाब होने के कारण छिटपुट वर्षा हो रही है। इसके साथ ही प्रदेश में कई स्थानों पर मध्यम व तीव्र रफ़्तार से भी बरसात रिकॉर्ड की गई है। बीते 24 घंटों में राजधानी समेत अनेक संभागों भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल और ग्वालियर चंबल में बरसात रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग में भी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों तक मौसम में निरंतर वृष्टि का सिलसिला जारी रहेगा। सतत हो रही बारिश की वजह से दिन और रात्रि के टेंपरेचर में बड़ी तीव्रता के साथ गिरावट आई है।
मध्यप्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटों में बरसात हुई। ग्वालियर में 3.6 मिमी, खंडवा में 2 मिमी बरसात दर्ज की गई है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, मलाजखंड में भी हल्की बूंदाबांदी हुई है। मध्यप्रदेश में अब तक औसत 25.48 इंच बरसात हो चुकी है, जबकि इस समय तक 27.37 इंच बरसात होनी चाहिए थी। इसके अर्थात, ओवरऑल बरसात में आई कमी 7% है। पूर्वी हिस्से में 4% की कमी है और पश्चिमी हिस्से में 10% की कमी है।
Also Read – PAN Card Link: 1000 रुपए का जुर्माना भरने पर भी नहीं हुआ पैन-आधार लिंक? तो तुरंत करें ये काम
दरअसल MP मौसम विभाग द्वारा जारी अनुमान में ये जताया गया हैं है कि 22 अगस्त को मानसून ट्रफ लाइन उत्तर की ओर से गुजरना प्रारंभ करेगी, जिसके माद्यम से एक बार फिर मौसम में मामूली से भारी वर्षा की आशंका जताई गई है। वहीं अगले 24 घंटे के बीच भी ग्वालियर संभाग में समस्त जगहों पर मामूली से भारी वर्षा हो सकती है, लेकिन 23 अगस्त को संभाग में अधिकतर इलाकों में भयंकर वर्षा देखने को मिल सकती है। गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर जिलों में छिटपुट स्थानों पर मध्यम से तूफानी वर्षा देखी जा सकती है। वही आज इंदौर में काले मेघों का जमावड़ा देखने को मिलेगा। साथ ही मेघ देवता कभी भी पानी बरसा सकते हैं।
मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान की मानें तो मौजूदा समय में उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर फिर से एक मौसम प्रणाली सक्रिय हो गई है और वर्षाऋतु ट्रफ रेखा भी हिमालय से निकलकर सतना व दतिया होते हुए पहुंच रही है। जिससे कम नमी का क्षेत्र बना हुआ हैं। वहीं आज पश्चिम-उत्तर मध्यप्रदेश के राजस्थान से सटे कई भागों में चक्रवात परिसंचरण सक्रिय है। इसके असर से ग्वालियर के साथ अंचल के अन्य जिलों में आने वाले 25 अगस्त तक भयंकर वर्षा की आशंका जताई गई हैं। इसी के साथ ग्वालियर-चंबल संभाग में अधिकतर जगहों पर वृष्टि होने की आशंका जताई गई है। वही गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर जिलों में छिटपुट स्थानों पर सामान्य से जोरदार बरसात का अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।