MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।
अभी मौजूदा समय में एक साथ कई सिस्टम एक्टिव हो गए है, जिसके असर से प्रदेश में बरसात की आशंका जताई गई है। आज शनिवार को भी भोपाल, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर संभाग के जिलों में बारिश होने की आशंका है। वही चंबल संभाग एवं शिवपुरी जिले में ओले गिरने का भी पूर्वानुमान जारी कर दिया गया हैं।
इसी के साथ MP मौसम विभाग के मुताबिक, आज शुक्रवार को भोपाल, देवास, धार, बैतूल, उज्जैन, अनूपपुर, सागर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, नीमच, सिवनी और मंदसौर में तेज वृष्टि का अंदेशा जताया गया है। वही भोपाल, देवास, धार, बैतूल और उज्जैन में गरज-चमक की भी आशंका है, यहां 40Km प्रत्येक घंटे की गति से आंधी भी चल सकती है। ऐसा ही मौसम आज यानी 9 जून को भी बना रह सकता है। वहीं इसी के साथ 10 जून को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है, तो वहीं कहीं तेज बारिश होने का भी अंदेशा जताया गया हैं।
वहीं मौसम विभाग की माने तो इसके अतिरिक्त 10 से अधिक जिलों में गरज चमक की भी सम्भावना है। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में 4 संभाग में बरसात रिकॉर्ड की गई है। जिन जिलों में वर्षा हुई उनमे जबलपुर, शहडोल, इंदौर, सागर संभाग के जिले शामिल है। दूसरी ओर प्रदेश में गर्मी भी अपने पुराने रिकार्ड तोड़ रहा है। वहीं कल गुरूवार को दमोह जिले में रिकार्ड 40 डिग्री टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार,24-25 जून तक मध्यप्रदेश में वर्ष दस्तक दे सकती है। वही भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में भी मानसून थोड़ी देर से एंट्री देगा। इस बार मानसुून के खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर के मार्ग आने का संकेत है, हालांकि इससे पहले प्रदेशभर में प्री मानसून गतिविधियों को मद्दे नजर रखते हुए बारिश का सिलसिला जारी रहेगा,कहीं कहीं ओले भी गिर सकते हैं।
इसी के साथ आपको बता दें कि MP मौसम विभाग के अनुसार, 9 जून यानी की आज उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा और इसका प्रभाव 10 व 11 जून को ग्वालियर व चंबल में आंधी के साथ ओले के साथ बारिश का कारण बनेगा। इंदौर में अगले दो से तीन दिन टेंपरेचर में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी लेकिन वहीं आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। जबलपुर समेत संभाग के जिलों में 9 जून के बाद मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। इसी के साथ 10 जून से 11 जून तक तेज धूलभरी आंधी के बीच गरज-चमक के साथ बरसात की आशंका बनी है। 10 जून के बाद ग्वालियर में टेंपरेचर 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अंदेशा है।