MP Weather : मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।
प्रदेश में मौसम में निरंतर दवाब होने के कारण छिटपुट वर्षा हो रही है। इसके साथ ही प्रदेश में कई स्थानों पर मध्यम व तीव्र रफ़्तार से भी बरसात रिकॉर्ड की गई है। बीते 24 घंटों में राजधानी समेत अनेक संभागों भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल और ग्वालियर चंबल में बरसात रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग में भी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों तक मौसम में निरंतर वृष्टि का सिलसिला जारी रहेगा। सतत हो रही बारिश की वजह से दिन और रात्रि के टेंपरेचर में बड़ी तीव्रता के साथ गिरावट आई है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसारजारी पूर्वानुमान में जताया गया हैं कि 15 अगस्त यानी आज से रीवा शहडोल सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं छिटपुट बरसात का दौर जारी होने की आशंका जताई गई है। वहीं आज मंगलवार को इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम के जिलों में मामूली छींटे भी पड़ने का अंदेशा जताया गया है। वही उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी हिस्सों में एक साइक्लोनिक चक्र बनने से उत्पन्न इसका प्रभाव 15 अगस्त से पूर्वी मध्य प्रदेश के रीवा, शहडोल, सागर संभाग के जिलों में अलग अलग हिस्सों में वृष्टि का चरण बरक़रार रहने का अंदेशा जताया गया है।
Also Read – Small Business Idea: इस बिजनेस को करने से हर महीने हो सकती है तगड़ी कमाई, मिलेगा फायदा ही फायदा
वहीं मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान की माने तो आज मंगलवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम में सामान्य रूम से बेहद सामान्य वर्षा का सामना हो सकता है, वही जबलपुर और ग्वालियर में बादलों की लुकाछुपी देखने को मिलती रहेगी। मौसम में इस तरह के हेर फेर आपको लगातार 18 अगस्त तक देखने को मिल सकते हैं। इसी के साथ हल फिलहाल दो-तीन दिन तक इसी प्रकार बना रह सकता है। 15 अगस्त से पूर्वी MP में छिटपुट जगहों पर बारिश होने की आशंका जताई गई है। बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन चक्र बना हुआ है, जो कम नमी का एरिया बनेगा। इसके असर से 17 अगस्त से मामूली से तेज बारिश का सिलसिला देखने को मिलेगा। वही ग्वालियर-चंबल संभाग में भयंकर बारिश की संभावना जताई जा रही हैं।
असल में मौसम विभाग के अनुसार गुजरात के ऊपर चक्रवात परिसंचरण चक्र सक्रिय हो गया है, जिसके परिणामस्वरूप इसका प्रभाव इंदौर-उज्जैन में अधिक रहेगा। आगामी पांच-छह दिन तक मौसम के इसी तरह होने के संकेत जताए गए है। वही भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में मामूली बूंदाबांदी तो जबलपुर और ग्वालियर में बदरा छाए रहेंगे। भोपाल,उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में छिटपुट वर्षा हो सकती है।