MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अंडमान निकोबार द्वीप में 9 मई तक गरज के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, जम्मू कश्मीर और तमिलनाडु में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। जबकि पश्चिमी हिमालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की – फुल्की बारिश दिख सकती है। वहीं, ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी मिल सकती है। सिक्किम सहित तटीय आंध्र प्रदेश, मराठवाड़ा, पूर्वोत्तर भारत, तेलंगाना, रायलसीमा और दक्षिण ओडिशा के कई हिस्सों में तेज बारिश के आसार है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है।
IMD के अनुसार अगले 24 घंटों के अंदर कई इलाकों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना जारी कर दी गई है। 9 मई से लेकर 13 मई तक उत्तर और दक्षिण के राज्यों में आंधी के साथ भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इसके अतिरिक्त 9 मई की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में तेज वर्षा होने की आशा जताई गई है।
पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर,मिजोरम, त्रिपरा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल में आंधी तूफान के साथ तेज बरसता होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। इतना ही नहीं कर्नाटक में भी एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है, जहां तेज बारिश की आशंका जताई गई है।
IMD ने एक अलर्ट जारी करते हुए बताया हैं कि, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली-हरियाणा और पंजाब में ओले गिरने के साथ-साथ मूसलाधार वर्षा की भी प्रबल संभावना जताई गई है। इसके साथ ही पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान में 9 से 12 मई तक मौसम साधारण रहने के कई सारे कयास लगाए गए हैं। अगले 4 दिनों में किसी भी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। इसका मतलब अब कई राज्यों में आने वाले 24 घंटों में बारिश के साथ आंधी-तूफान और ओले गिरने तक का अंदेशा जताया गया है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुबह से ही आज पश्चिमी यूपी में धूप निकल रही है, जिससे पारे में बढ़ोतरी की संभावना बनी हुई है।