MP Weather: अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफ़ान के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।

प्रदेश में मौसम में निरंतर दवाब होने के कारण छिटपुट वर्षा हो रही है। इसके साथ ही प्रदेश में कई स्थानों पर मध्यम व तीव्र रफ़्तार से भी बरसात रिकॉर्ड की गई है। बीते 24 घंटों में राजधानी समेत अनेक संभागों भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल और ग्वालियर चंबल में बरसात रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग में भी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों तक मौसम में निरंतर वृष्टि का सिलसिला जारी रहेगा। सतत हो रही बारिश की वजह से दिन और रात्रि के टेंपरेचर में बड़ी तीव्रता के साथ गिरावट आई है।

Also Read – MP News: महाकाल मंदिर में जल भराव जैसी भ्रामक सूचना फैलाने वालो के विरुद्ध कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार आज नौ जिलों सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खरगोन, इंदौर, रतलाम, उज्जैन और आगर-मालवा में धुआंधार वर्षा तो भोपाल, रायसेन, राजगढ़ और छिंदवाड़ा में तूफानी बारिश की आशंका जताई गई है। इसके अतिरिक्त विदिशा, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में मामूली से भारी बरसात के संकेत बताए गए है।

मौसम विभाग की मानें तो सोमवार-मंगलवार को भी भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में आंधी तूफान के साथ तेज फुहारें पड़ने की आशंका जताई गई है। इस बीच कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश भी हो सकती है। उधर 24 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी हिस्सों में एक नया साइक्लोन बनने के आसार जताए गए हैं। इस वेदर सिस्टम के प्रभाव से 25 जुलाई से प्रदेश में कई जिलों में भयंकर बरसात देखने को मिल सकती है। साथ ही बूंदाबांदी गिरने का सिलसिला भी तीन-चार दिन तक बना रह सकता है।

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल इंदौर में जोरदार वर्षा का अलर्ट भी जारी किया गया है। सांवेर, सोनकच्छ, हातोद, महू में भी बरसात होने के संकेत जताए गए हैं।इसी के साथ ग्वालियर और जबलपुर में मामूली वृष्टि होने का अंदेशा व्यक्त किया गया है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी आशंका जताई गई है। उज्जैन में जोरदार वर्षा होने का अलर्ट जारी किया गया है। बैतूल, रतलाम, उज्जैन, आगर, छिंदवाड़ा, सीहोर, हरदा, खंडवा, खरगोन, इंदौर, देवास जिले में बारिश का आरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, रायसेन, नर्मदापुरम, बड़वानी, झाबुआ, धार, शाजापुर, मंदसौर, नीमच जिले में गरज-चमक के साथ भयंकर बादल बरसने का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।