MP Weather : मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।
प्रदेश में मौसम में निरंतर दवाब होने के कारण छिटपुट वर्षा हो रही है। इसके साथ ही प्रदेश में कई स्थानों पर मध्यम व तीव्र रफ़्तार से भी बरसात रिकॉर्ड की गई है। बीते 24 घंटों में राजधानी समेत अनेक संभागों भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल और ग्वालियर चंबल में बरसात रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग में भी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों तक मौसम में निरंतर वृष्टि का सिलसिला जारी रहेगा। सतत हो रही बारिश की वजह से दिन और रात्रि के टेंपरेचर में बड़ी तीव्रता के साथ गिरावट आई है।
Also Read – Sawan 2023 : सावन में भोलेनाथ को इन विधि से लगाएं चंदन, हो जाएगी दिन दोगुनी रात चौगुनी, मिलेगी तरक्की
मध्यप्रदेश में मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कई जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया है। वही अगस्त का पहला सप्ताह मध्यप्रदेश में बारिश के लिहाज से अच्छा रहा है। जिसके चलते मध्यप्रदेश में पूर्वी के साथ पश्चिमी हिस्से में भी जमकर बारिश देखने को मिली है। दरअसल मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर, सिवनी व् जबलपुर समेत पूर्वी हिस्से के ज्यादातर जिलों में 3-4 दिन से अति बारिश देखने को मिली है। लेकिन पिछले दो दिन से तेज बारिश का दौर थम गया है। जिसके बाद अब ऐसा ही मौसम पूरे सप्ताह इन जिलों में देखने को मिलेगा।
आपको बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में कल सवेरे फिर से मामूली बरसता का आलम देखने को मिला। इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, सागर और पचमढ़ी जैसे जिलों में छिटपुट स्थानों पर वर्षा का सिलसिला देखने को मिला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक प्रदेश में औसत से तक़रीबन 11 प्रतिशत अधिक बरसात दर्ज की जा चुकी है। जिसके कारण कई जगहों पर नदी-तालाब जल से तरबतर हो गए है। वहीं एक सप्ताह बाद फिर धुआंधार वर्षा प्रारम्भ होने की चेतावनी जारी कर दी गई हैं।
प्रदेश में मौसम में निरंतर दवाब होने के कारण छिटपुट वर्षा हो रही है। इसके साथ ही प्रदेश में कई स्थानों पर मध्यम व तीव्र रफ़्तार से भी बरसात रिकॉर्ड की गई है। बीते 24 घंटों में राजधानी समेत अनेक संभागों भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल और ग्वालियर चंबल में बरसात रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग में भी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों तक मौसम में निरंतर वृष्टि का सिलसिला जारी रहेगा। सतत हो रही बारिश की वजह से दिन और रात्रि के टेंपरेचर में बड़ी तीव्रता के साथ गिरावट आई है।