MP Weather : अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather : मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।

प्रदेश में मौसम में निरंतर दवाब होने के कारण छिटपुट वर्षा हो रही है। इसके साथ ही प्रदेश में कई स्थानों पर मध्यम व तीव्र रफ़्तार से भी बरसात रिकॉर्ड की गई है। बीते 24 घंटों में राजधानी समेत अनेक संभागों भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल और ग्वालियर चंबल में बरसात रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग में भी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों तक मौसम में निरंतर वृष्टि का सिलसिला जारी रहेगा। सतत हो रही बारिश की वजह से दिन और रात्रि के टेंपरेचर में बड़ी तीव्रता के साथ गिरावट आई है।

Also Read – क्या आधार कार्ड पर सिग्नेचर जरूरी है? बिना सिग्नेचर के होता है इनवैलिड? जान लें UIDAI के नियम

मौसम विभाग के अनुरूप, जी20 शिखर सम्मेलन के बीच यानी 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में वर्षा की आशंका जताई गई है। वहीं यहां तक ही नहीं मौसम विभाग ने समिट को लेकर अलग से वेबसाइट पर एक बड़ा और ख़ास पेज बना लिया गया है। जिस पर निरंतर स्पेशल बुलेटिन जारी किया जाएगा। राजधानी में आज सर्वाधिक टेंपरेचर 31 डिग्री सेल्सियस तो कम से कम टेंपरेचर 26 डिग्री रहने के संकेत जताए गए हैं।

आपको बता दें कि आज उत्तर प्रदेश में वर्षा का एक बार फिर से धमाकेदार आगाज हो चूका हैं। वीरवार के दिन पश्चिमी यूपी के कुछ क्षेत्रों पर और पूर्वी यूपी के कई जगहों में वर्षा देखने को मिली थी। इस कारण राज्य का वेदर बेहद ज्यादा आकर्षक और मनोरंजक बना हुआ है। मौसम कार्यालय के नोटिफिकेशन के आधार पर यूपी में 12 सितंबर तक वृष्टि होने की आशंका जताई गई है। साथ ही उत्तराखंड में भी आज वृष्टि का चरण प्रारम्भ होने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल में वर्षा का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं टिहरी, पौड़ी और चंपावत के कुछ पहाड़ी इलाकों में मामूली बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं राजस्थान के जयपुर में आज साधारण वर्षा का चरण देखने को मिलेगा।

बिहार, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ भागों में अति भारी बारिश की आशंका है। गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, रायलसीमा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट बारिश और तूफान की आशंका बनी हुई है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में काफी व्यापक बारिश और आंधी के साथ तेज तूफ़ान भी आ सकता हैं। हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गरज के साथ हल्की फुल्की बूंदाबांदी के आसार।