MP Weather : अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather : मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।

प्रदेश में मौसम में निरंतर दवाब होने के कारण छिटपुट वर्षा हो रही है। इसके साथ ही प्रदेश में कई स्थानों पर मध्यम व तीव्र रफ़्तार से भी बरसात रिकॉर्ड की गई है। बीते 24 घंटों में राजधानी समेत अनेक संभागों भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल और ग्वालियर चंबल में बरसात रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग में भी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों तक मौसम में निरंतर वृष्टि का सिलसिला जारी रहेगा। सतत हो रही बारिश की वजह से दिन और रात्रि के टेंपरेचर में बड़ी तीव्रता के साथ गिरावट आई है।

बीते 24 घंटे में भी प्रदेश के छिटपुट क्षेत्रों में वर्षा का भयावह रूप देखने को मिल सकता हैं। जिससे साफ देखा गया की टेंपरेचर में काफी ज्यादा मात्रा में कमी आई है। वहीं यदि ग्रीष्म और उमस की बात करें तो गुजरे 24 घंटे में सर्वाधिक 33.6 डिग्री और कम से कम 20.4 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया हैं। यही टेंपरेचर अगले 24 घंटे में इसी प्रकार बना रहने का अनुमान जताया गया हैं। इसी के साथ मौसम विभाग की माने तो तपतपाती गर्मी में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। वर्षा वाले जिलों मे थोड़ा बदलाव जरूर संभव हैं।

Also Read – MP Election 2023: सीएम शिवराज के ‘बहुत याद आऊंगा’ वाले बयान पर कमलनाथ का तंज, कहा – ‘याद तो आएंगे लेकिन…’

मौसम कार्यालय के मुताबिक आज कई जिलों में कम से कम और धुआंधार से झमाझम वर्षा का अंदेशा जताया गया हैं, तो कहीं मामूली वर्षा के अंदेशे दिखाई दे रहे हैं। हालांकि अब कई जिलों से वर्षा ऋतु की विदा हो गई हैं, तो वहीं कहीं इलाकों में 10 अक्टूबर तक मानसून पूरी तरह से अलविदा कह देगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें इस बार वर्षा की दस्तक भी काफी विलंब के साथ हुई थी। वहीं 24 जून से मानसून फिर से MP में एक्टिव हुआ था जिसके बाद अब 10 अक्टूबर तक ये वापस लौट जाएगा। मौसम कार्यालय की मानें तो MP के मुरैना और श्योपुर जिलो से वर्षा ऋतु कबसे विदा ले चुकी है तो वहीं आगामी दो से तीन दिनों में उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग से भी ये समाप्त हो जाएगा।

वहीं मौसम कार्यालय का कहना है कि प्रदेश में नई मौसम प्रणाली सक्रिय हो गई है, जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश में 2 अक्टूबर तक मौसम की स्थितियां बेकार होने के आसार जताए गए हैं। जबलपुर में सोमवार यानी आज भी मेघों का जमावड़ा देखने को मिलेगा जिसके साथ वर्षा या फिर तूफान की आशंका जताई गई हैं। जहां भोपाल में सोमवार को मेघ डेरा डाले रहेंगे। जिसके साथ उमरिया में भी आज बारिश के संकेत नजर आ रहे हैं। इसी प्रकार सतना में भी आंशिक रूप से मेघ डेरा डाले रहेंगे। मौसम कार्यालय की तरफ से मिली जानकारी के आधार पर रीवा में भी बारिश के संकेत जताए गए हैं। छिंदवाड़ा में भी आकाश में विशेषतौर पर बदरा के काले घने अंधेरे देखने को मिल सकते हैं।