MP Weather: अगले 24 घंटों प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, कई जगहों पर बिजली गिरने की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather : मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।

प्रदेश में मौसम में निरंतर दवाब होने के कारण छिटपुट वर्षा हो रही है। इसके साथ ही प्रदेश में कई स्थानों पर मध्यम व तीव्र रफ़्तार से भी बरसात रिकॉर्ड की गई है। बीते 24 घंटों में राजधानी समेत अनेक संभागों भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल और ग्वालियर चंबल में बरसात रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग में भी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों तक मौसम में निरंतर वृष्टि का सिलसिला जारी रहेगा। सतत हो रही बारिश की वजह से दिन और रात्रि के टेंपरेचर में बड़ी तीव्रता के साथ गिरावट आई है।

Also Read – IPO लिस्टिंग : शेयर बेचने की मच गई होड़, 20% छूट, पहले ही दिन निवेशकों के डूबे पैसे!

MP मौसम विभाग के अनुसार, मौजूदा समय में आज फिर से स्ट्रांग मौसम प्रणाली सक्रिय हो रही है लेकिन बंगाल की खाड़ी में बना कम नमी का क्षेत्र डीप अवदाब क्षेत्र में बदल गया हैं। इसका प्रभाव प्रदेश में पूर्वी व उत्तरी भागों में अधिक रहेगा। लेकिन इंदौर में अगस्त का फर्स्ट वीक व लास्ट वीक में कम बरसात होगी। वहीं दूसरे व तीसरे हफ्ते में बारिश का लेवल साधारण रहेगा। वही मानसून द्रोणिका भी अपनी साधारण पोजीशन से ऊपर चली गई है। बंगाल की खाड़ी में बनी मौसम प्रणाली के असर से सोमवार- मंगलवार को जबलपुर समेत कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ मध्यम से लेकर तेज बारिश की आशंका जताई गई है। वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश के रीवा, शहडोल, सागर संभाग के जिलों में मध्यम लेवल की बारिश हो सकती है। बचे संभागों के जिलों में पूर्ण रूप से बादल छाए रह सकते हैं।

सोमवार को रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, चंबल संभाग में मूसलाधार बारिश हो सकती है। सागर, बालाघाट, मंडला, सिवनी, डिंडोरी, सतना और रीवा में तूफानी बरसात और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया हैं। अशोकनगर, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ तूफानी वर्षा की भविष्यवाणी की गई हैं।

भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर और निवाड़ी मामूली से भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं।

वहीं MP मौसम विभाग के अनुसार, मौजूदा समय में उत्तर पूर्वी मध्यप्रदेश व उसके आसपास के इलाके में एक कम नमी का एरिया 7.6 किलोमीटर शिखर पर बना हुआ है। इसके अतिरिक्त एक द्रोणिका अमृतसर, करनाल, दिल्ली, हमीरपुर होते हुए कम नमी के क्षेत्र तक गुजर रहा है, लेकिन सोमवार से मौसम खुल जाएगा और वर्षा की हलचल थोड़ी कम होगी। आने वाले दिनों में मौसम साफ़ हो जाएगा, हालांकि छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा का सिलसिला देखने को मिल सकता है। वहीं आज रेड ऑरेंज और येलो तीनों अलर्ट एक साथ जारी कर दिए गए है।

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को रीवा, सागर संभाग के जिलों में छिटपुट स्थानों पर तूफानी बारिश होने की आशंका जताई गई है। बाकी संभागों के जिलों में साधारण स्तर की बारिश हो सकती है। रीवा,सतना सहित कई स्थानों पर बारिश का ऑरेंज अलर्ट तो वहीं, सीधी, उमरिया, दमोह सहित कई जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। आज सोमवार को रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली और पन्ना जिले में मध्यम से मामूली वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। वही ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।