MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।
MP मौसम विभाग के मुताबिक, मौजूदा समय में अरब सागर में बना बीपरजाय साइक्लोन तूफान पूर्व में बढ़ते गुजरात व महाराष्ट्र की तरफ जाएगा। इसके प्रभाव से दक्षिणी मप्र में हवाओं की रफ्तार से तीव्र रहेगी। इसके प्रभाव से सतना, सीधी, रीवा, सिंगरौली, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, बुरहानपुर, धार, देवास और छिंदवाड़ा में अगले 24 घंटे में साधारण बरसात हो सकती है।
Also Read – Interesting Gk Question: ऐसा कौन सा जीव है जिसके 32 दिमाग होते हैं?
मौसम विभाग के मुताबिक 19 और 20 जून को पश्चिमी मध्य प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश हो सकती है। पश्चिम उत्तर मध्य प्रदेश के में भारी बारिश होने के भी संकेत है। वहीं, बीपरजॉय तूफान का प्रभाव प्रदेश के भोपाल, उज्जैन, चंबल और ग्वालियर संभाग में देखने को मिलेगा। राजगढ़, रायसेन, भोपाल, विदिशा, सीहोर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, श्योपुर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगर मालवा, रतलाम, नीमच और मंदसौर में भी तूफान के कारण बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है।
इसी के साथ मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए खुशखबरी है। मानसून आहिस्ता- आहिस्ता पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के भागों में आगे बढ़ रहा है। मौसम एक्सपर्ट्स का कहना है कि 19 और 20 जून को मध्यप्रदेश में प्री मानसून बारिश हो सकती है। उसके बाद कभी भी 25 जून तक मानसून प्रदेश में प्रवेश कर सकता है।
वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 2 संभागों समेत प्रदेश के 25 जिलों में बरसात की भविष्यवाणी जारी की है। ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों और मंदसौर, नीमच, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, नरसिंहपुर, सागर जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश की सतर्कता जारी की है।