MP Weather: अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।

प्रदेश में मौसम में निरंतर दवाब होने के कारण छिटपुट वर्षा हो रही है। इसके साथ ही प्रदेश में कई स्थानों पर मध्यम व तीव्र रफ़्तार से भी बरसात रिकॉर्ड की गई है। बीते 24 घंटों में राजधानी समेत अनेक संभागों भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल और ग्वालियर चंबल में बरसात रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग में भी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों तक मौसम में निरंतर वृष्टि का सिलसिला जारी रहेगा। सतत हो रही बारिश की वजह से दिन और रात्रि के टेंपरेचर में बड़ी तीव्रता के साथ गिरावट आई है।

Also Read – Interesting GK Questions: वो ऐसा कौन सा फल है, जिसमें कभी कीड़े नहीं लगते?

मौसम विभाग के मुताबिक, मौजूदा समय में एक साथ कई सारी मौसम प्रणालियां एक्टिव है। बंगाल की खाड़ी, नॉार्थ आंध्रप्रदेश, साउथ ओडिशा पर मौसम प्रणालियां सक्रिय है, जिसका प्रदेश पर भी प्रभाव देखने को मिल रहा है। साउथ छत्तीसगढ़ में भी एक चक्रवात परिसंचरण एक्टिव है। इसके अतिरिक्त एक मानसून ट्रफ रेखा कोटा, रायसेन, सिवनी, रायपुर, ओडिशा के मार्ग से होते हुए गुजर रही है और पूर्वी-पश्चिमी हवाएं भी आपस में टकरा रही है। इसके असर से भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश का दौर लगातार जारी है।

मौसम विभाग की मानें तो शनिवार- रविवार को भी भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में आंधी तूफान के साथ तेज फुहारें पड़ने की आशंका जताई गई है। इस बीच कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश भी हो सकती है। उधर 24 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी हिस्सों में एक नया साइक्लोन बनने के आसार जताए गए हैं। इस वेदर सिस्टम के प्रभाव से 25 जुलाई से प्रदेश में कई जिलों में भयंकर बरसात देखने को मिल सकती है। साथ ही बूंदाबांदी गिरने का सिलसिला भी तीन-चार दिन तक बना रह सकता है। रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर, बेतूल, हरदा, बुरहानपुर, रतलाम और उज्जैन में धुआंधार वर्षा का अंदेशा जताया गया है।

मौजूदा समय में एक साथ 4 सिस्टम एक्टिव है। जिसके असर के चलते मानसून की गति में तीव्रता बनी हुई है। जिसके फलस्वरूप आज शनिवार को फिर से 12 से ज्यादा जिलों में तूफानी बदरा का अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल में आज झमाझम वर्षा की चेतावनी जताई गई है। इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में मामूली वर्षा हो सकती है। वही उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, देवास में भारी वर्षा की भविष्यवाणी की गई है। इंदौर में मूसलाधार वर्षा के चलते कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने शुक्रवार को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था।