महिला स्वम सहायता समूहों के उत्पादों एवं कृषक उत्पादक कंपनियों के कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी l नाबार्ड फागुन मेला का समापन जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन एवं उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ के प्रतिनिधि चंद शेखर पंथ की उपस्थिति में किया गया l
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मंत्री प्रतिनिधि द्वारा महिला स्वम सहायता समूह एवं कृषक उत्पादक संगठन के द्वारा लगाये गए स्टाल का अवलोकन किया एवं उत्पादों की जानकारी ली lसमापन कार्यक्रम में बोलते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि जनपद की महिलाये अब घर का चौका चूल्हा के साथ गाँव की अन्य महिलाओ के साथ मिलकर समूह बनाकर , जैविक उत्पाद बना रही है जो बहुत अच्छा कार्य है इससे ना केबल खेत की उर्वरा शक्ति बढेगी अपितु केमिकल रहित कृषि उत्पाद को खाने से बिभिन्न बीमारियों से भी बचाब होगा lमेले में उपस्थित किसान भाइयो से जैविक खेती को करने के लिए प्रोत्साहित किया l
नाबार्ड के मेले की प्रशंसा करते हुए कहा की जनपद में महिलाओ को व्यवसायिक रूप से उत्पादन को आगे बढाने एवं उनकी आय में वृद्धि करने हेतु , प्रोत्साहन करने हेतु ऐसे मेले समय समय पर आयोजित करते रहने चाहिए lमंत्री प्रतिनिधि चंद शेखर पंथ द्वारा उपस्थित समूह की महिलाओ को उनके जैविक एवं अन्य उत्पाद बनाने के लिये नाबार्ड एवं उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को बधाई दी एवं इन उत्पादों को शहर के बाहर बेचने के लिए महिलाओ को प्रोत्साहित किया ताकि जनपद के अतिरिक्त इसको मार्किट किया जा सके l
तीसरे दिन नाबार्ड फागुन मेला में विभिन्न स्कूल के बच्चो ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लिया एवं अन्य स्कूल से आई छात्राओ द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके अतिथियों से पुरुस्कार प्राप्त किये l नाबार्ड फागुन मेला में जनपद की विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूह एवं कृषक उत्पादक संगठन द्वारा बनाये गए उत्पाद आचार , बड़ी ,पापड़,मसाले , साबुन, जैविक खाद, जैविक दवाईया , डेरी उत्पाद जैसे घी ,मावा , पनीर , दलहन उत्पाद आदि के स्टाल लगाये l
समापन कार्यक्रम में जिला विकास प्रवन्धक नाबार्ड अरविन्द कुमार निगम , आचार्य लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा , वरिष्ठ भा.जा.पा नेता रमाकांत तिवारी एवं वरिष्ठ नेता गंधर्ब सिंह लोधी उपस्थित रहे lअंत में नाबार्ड फागुन मेला के समापन कार्यक्रम में जिला विकास प्रवन्धक अरविन्द कुमार निगम द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं समूहों , कृषक उत्पादक संगठन के निदेशकों एवं मेला कार्यक्रम में सहयोग करने बाली स्वयं सेवी संस्थाओ को धन्यवाद दिया l
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से अजय श्रीवास्तव , साईं ज्योति संस्था एवं सिद्ध गोपाल सिंह परमार्थ संस्था द्वारा किया गया l कार्यक्रम में कुंज बिहारी शर्मा इशारा गायत्री विकास समिति , संतोष चौरसिया सृजन संस्था ,आलोक जैन अवधेश सेवा समिति ,प्रमिल चौबे अमझरा फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड , विनय श्रीवास्तब एक्शन ऐड ,सुनील खजुरिया सुयश संस्थान से उपस्थित रहे