Tuesday, March 21, 2023
spot_img

Naxal Attack: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर,DRG के 3 जवान शहीद

Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में हुई मुठभेड़ में करीब 6 नक्सली ढेर जिन्हें उनके साथी घसीट कर जंगले में ले गए

Naxal Attack: जगरगुंडा थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच शनिवार को हुई मुठभेड़ में DRG के 3 जवान शहीद हो गए और 2 जवानों के जख्मी होने दावा है |इससे पहले भी 20 फरवरी को राज्य के राजनंदगांव में एक नक्सली हमले में 2 पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन जवानों के बलिदान पर दुःख जाताया था और कहा जवानों का बलिदान व्यर्थ नही जाने देंगे नक्सलियो की इस कायराना हरकत का मुह तोड़ जवाब देंगे |

वहीं,BJP नेता राजेश मुनत ने हमले को लेकर सरकार पर निशाना साधा कहा कि फिर शहादत ! मुठभेड़ में 3 जवानों के शहीद होने की दुखद सूचना मिली है | वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं | कांग्रेस पार्टी अपने सेशन में स्वीकार करे कि भूपेश राज से छत्तीसगढ में नक्सली समस्या बढ़ रही है |

Naxal Attack: कब और कैसे हुआ हमला

मुठभेड़ कुंदेड़ और जगरगुंडा के बीच हुई जहा नक्सली पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे | सुंदरराज पी ने बताया कि सुबह जब डीआरजी की एक टीम तलाशी अभियान पर निकली थी तभी करीब 8:30 बजे नक्सलियों ने हमला किया | उस समय जगरगुंडा और कुंदेड गांवों के बीच झड़प हुई थी | टीम ने रायपुर से 400 किमी दूर स्थित जगरगुंडा पुलिस थाना क्षेत्र से एक तलाशी अभियान शुरू किया था | नक्सलियों द्वारा की गयी गोलीबारी के बाद जवाबी कारर्वाही में तैनात सुरक्षाबलों ने भी खूब गोलिया बरसाई और मुह तोड़ जवाब दिया |

शहीद जवानों के नाम

मुठभेड़ में DRG के सहायक उपनिरीक्षक रामुराम नाग,सहायक आरक्षक कुंजरम जोगा और सैनिक वन्जम भीमा शहीद हो गए है |

https://www.aajtak.in/india/chhattisgarh/story/raipur-encounter-between-police-naxalites-drg-jawans-martyred-ntc-1644143-2023-02-25


Latest Articles
- Advertisment -
Google search engine