Nepal PM: नेपाल के प्रधानमंत्री का ट्विटर अकाउंट 16 मार्च 2023 को हुआ हैक

Nepal PM: Pushpa Kamal Dahal Twitter account hacked: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड का Official twitter handle @PM_Nepal गुरुवार 16 मार्च 2023 को हैक कर लिया गया।

Nepal PM नेपाल के पीएम के ट्विटर अकाउंट में दहल के प्रोफाइल की जगह ”BLUR” अकाउंट दिख रहा है। नेपाल पीएम के ट्विटर हैंडल को हैक करने के बाद हैकर्स ने डिजिटल करेंसी को प्रमोट करने से संबंधित ट्वीट किया।

हैकर्स ने बॉयो में लिखा है, ‘ ये प्रो ट्रेडर्स के लिए नॉन-फंजिबल टोकन NFT मार्केटप्लेस है।’ ट्विटर अकाउंट @PM_Nepal पर हैकर्स ने NFT के संबंध में एक ट्वीट को पिन किया है। जिसमें लिखा है, “The Summoning शुरू हो गया है। अपना BAKC/सीवरपास तैयार करें और इसमें उतर जाएं। ” इस अकाउंट के 690.1K फॉलोअर्स हैं।

हालांकि अब 16 मार्च सुबह के 7 बजे तक नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल का अधिकारिक ट्विटर हैंडल सही हो गया है। उसपर पहले की तरह ही अब ”pmo nepal” लिखा है। हालांकि हैकर्स वाला ट्वीट अभी भी दिख रहा है। अभी तक फिलहाल नेपाल के प्रधानमंत्री की ओर से हैकर्स को लेकर कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Apple, Biden, Musk and other high-profile Twitter accounts hacked in crypto  scam | TechCrunch