अब किसानो को मिलेंगे 12,000 सालाना,नए साल के बजट में आई यह योजना

महाराष्ट्र सरकार ने अपने नए साल के बजट में नमो शेतकारी महासम्मान योजना का एलन किया

कृषि क्षेत्र के विकास एवं किसानों के कल्याण के लिए भारत में कई कृषि योजनाएं चलाई जा रही है | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के छोटे किसानों को हर वर्ष 6,000 रुपये की मदद दी जाती है | देशभर में 8 करोड़ से भी अधिक किसानों को इस पीएम किसान योजना का लाभ मिल रहा है | राज्य सरकारें अपने स्तर पर किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण का काम कर रही है |

इसी के चलते महाराष्ट्र सरकार ने भी एक बड़ा ऐलान किया है | राज्य के किसानों के लिए जल्द पीएम किसान योजना की तरह एक नई योजना भी चलाई जाएगी,जिसमे केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाले 6,000 रुपये के अलावा किसानों को राज्य सरकार की तरफ से भी 6,000 रुपये का अतिरिक्त अनुदान प्रदान किया जायेगा | इससे किसानों पर भारी पड़ने वाला खेती का बोझ भी हल्का हो सकेगा |

नमो शेतकारी महासम्मान योजना

महाराष्ट्र सरकार ने नए साल के बजट में किसानों के लिए नमो शेतकारी महासम्मान योजना की शुरुआत करने का एलान किया है | महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के 1.5 करोड़ किसानों को नमो शेतकारी महासम्मान योजना का लाभ डायरेक्ट मिलेगा | इस योजना के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 6,000 रुपये के अलावा राज्य के किसानों को 6,000 रुपये भी दिए जाएंगे | नमो शेतकारी महासम्मान योजना पर राज्य सरकार 6900 करोड़ रुपये देगी |

नमो शेतकारी महासम्मान योजना के तहत जल्द ही राज्य सरकार की ओर से नमो शेतकारी महासम्मान योजना के लिए किसानों से आवेदन भी मांगे जाएंगे |

मध्य प्रदेश के किसानों को भी मिल रहा इस योजना का लाभ

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर अलग-अलग राज्यों में प्रोत्साहन योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी में शामिल है मध्य प्रदेश सरकार की किसान कल्याण योजना, जिसके तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसानों को राज्य सरकार की ओर से सालाना 4,000 रुपये दिए जाते है | इस तरह मध्य प्रदेश के किसानों को दोनों योजनाओं के जरिए 10,000 रुपये का लाभ हो जाता है |

पीएम किसान की भी 13 किस्तें जारी

27 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के चलते देश के 8 करोड़ से भी अधिक किसानों के खातो में अबतक दो-दो हजार रुपये की 13 किस्तें सरकार द्वारा ट्रांसफर की जा चुकी हैं | इस योजना के जरिए किसानों को हर साल 6,000 रुपये का सहायतानुदान दिया जाता है, ताकि किसान को कृषि से जुड़े बाकी खर्चों में सहायता मिल सके |

#बजट #बजट #बजट