ओबैदुल्लागंज पुलिस ने गांजा के साथ किया आरोपी को गिरफ्तार किया, जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थों के विक्रय एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर धरपकड हेतु निर्देश दिये गये है।
मोहन योगी /ओबैदुल्लागंज-अवैध गतिविधियों जैसे सट्टा, जुआ अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की धर पकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीणा द्वारा जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थों के विक्रय एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर धरपकड हेतु निर्देश दिये गये है।
निर्देशों के पालन में एसडीओपी औबेदुल्लागंज मलकीत सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप चौरसिया द्वारा लगातार मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना एकत्रित कर मुखबिर की सूचना पर आरोपी राकेश कुचबंदिया पिता राजेश कुचबंदिया उम्र 43 वर्ष निवासी वार्ड नं. 11. अर्जुन नगर, औबेदुल्लागंज के कब्जे से अवैध 02 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा कीमती 20,000/- जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला जेल रायसेन दाखिल किया गया है।
जिससे अवैध मादक पदार्थों का विक्रय परिवहन करने वाले आसामाजिक तत्वो पर भय का वातावरण बना है।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी औबेदुल्लागंज निरीक्षक संदीप चौरसिया, उनि विमलेश राय, सउनि मोहम्मद सफीक, सउनि मनोज कुमार चौधरी, प्रआर. अभिषेक चौधरी, प्रआर. आदेश चौरे, प्रआर धनराज यादव, प्रआर माखन उइके, आर. सौरभ दौहरे, आर. भूरसिंह बारेला की सराहनीय भूमिका रही हैं।