ग्वालियर में सम्पन्न हुई 2 दिवसीय बैठक
शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर- विहिप मध्य भारत प्रान्त की दो दिवसीय बैठक 21- 22 जनवरी को ग्वालियर में सम्पन्न हुई। उद्घाटन सत्र में केंद्रीय सह मंत्री अरुण नेटके ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का प्रमुख कार्य सामाजिक, धार्मिक क्षेत्र को मजबूत करना है। हिंदू भाव को जगाना है मठ मंदिर जो हमारे श्रद्धा और शक्ति के केंद्र से उनको मजबूत करना है, हर मठ मंदिर से हमको जुड़ना है, ऐसा आवाह्न करते हुए विश्व हिंदू परिषद सामाजिक धार्मिक सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है और आगे बढ़ेगी। इस दौरान केंद्रित सहमंत्री अरुण नेटके प्रान्त कार्याध्यक्ष के एल शर्मा,उपाध्यक्ष अर्चना सिकरवार, पप्पू वर्मा,बृजेश चौहान,मंत्री राजेश जैन,संगठन मंत्री खगेन्द्र भार्गव, कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, सह मंत्री गोपाल सोनी, सुनील शर्मा, मातृशक्ति संयोजिका अनीता सिकरवार, दुर्गावाहिनी संयोजिका सत्य कीर्ति राणे, क्षेत्र संयोजिका प्रतिमा शर्मा सम्पूर्ण प्रान्त कार्यसमिति एवं विभाग, जिलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
धर्म प्रसार कार्य आयाम का विरत डॉक्टर दीपक मिश्रा ने रखा।संगठनात्मक जानकारी प्रदान करते हुए राजेश जैन ने कहा कि आगामी कार्ययोजना में धर्म रक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम 5 से 20 फरवरी तक, श्री राम उत्सव 22 मार्च से प्रत्येक समिति स्थान पर कार्यक्रम और कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के लिए वर्ग की योजना, षष्टि पूर्ति वर्ष में कार्य विस्तार की चर्चा की गई। आगामी संगठन विस्तार हेतु अशोकनगर जिला सह मंत्री रामजी लाला शर्मा दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका निकिता पटेल की घोषणा की। अन्य सत्र में प्रांत संगठन मंत्री खगेन्द्र भार्गव ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज के बीच हिंदू समाज के लिए काम करने का है, हिंदू समाज से जुड़ा हर विषय विश्व हिंदू परिषद का विषय है। अशोक नगर से प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख दीपक मिश्रा, प्रांत सह संयोजक अवधेश तिवारी, विभाग संयोजक वेदराम लोधी,जिला अध्यक्ष दिनेश जैन , जिला सह मंत्री संतोष शर्मा,हेमराज नामदेव,जिला संयोजक सौरव रघुवंशी आदि उपस्थित रहे।