Skip to content
स्वतंत्र समय – Hindi News Paper from Madhya Pradesh
  • देश
  • मनोरंजन
  • ePaper
  • मध्यप्रदेश
  • जबलपुर
  • राजनीति
  • बिजनेस
  • टेक न्यूज
  • Featured
  • अशोकनगर
  • हरदा

PAN Card : कहीं आप भी पैन कार्ड की धोखाधड़ी का शिकार तो नहीं हो रहे, ऐसे करें अपना बचाव

July 24, 2023 by Pinal Patidar

PAN Card : आज के समय में आधार कार्ड (Aadhar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) एक बेहद अहम दस्तावेज बन गया है. हर एक सरकारी काम से लेकर आपकी पहचान तक में आधार कार्ड का इस्तमाल अनिवार्य हो गया है. वहीं, सभी तरह के वित्तीय कामों में पैन कार्ड का इस्तमाल ज़रूरी हो गया है. लेकिन दूसरी ओर, आधार और पैन को लेकर धोखाधड़ी (SCAM) के मामले भी काफी बढ़ गए हैं.

एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, एक ऐप की मदद से कुछ लोगों के पैन कार्ड पर लोन जारी किया गया है. हैरानी की बात यह है कि, जिन लोगों के पैन कार्ड पर लोन लिया गया है उन्हें इस बात की जानकारी तक नहीं है. बताया जा रहा है कि जब लोगों ने अपना क्रेडिट स्कोर चेक किया तब उन्हें पता लगा की उनके पैन कार्ड पर लोन लिया गया है.

Also Read – Small Business Idea: घर बैठें शुरू करें ये पॉपुलर बिज़नेस, होगा तगड़ा मुनाफा, हर महीने कमाएं 30 हजार रूपए

एक रिपोर्ट के अनुसार, धनी लोन ऐप से ही लोगों के पैन कार्ड पर लोन लिया गया है. इससे साफ़ पता चलता है कि समय-समय पर हमें पैन कार्ड का स्टेटस चेक करते रहना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इन सभी धोखाधड़ी से बचने के लिए इनकम टैक्स ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर फॉर्म 26AS की सुविधा दी है. इस फॉर्म के जरिए आप अपने पैन कार्ड का हर स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं. इस फॉर्म में आपके पैन कार्ड से जुडी सभी जानकारी उपलब्ध होती है कि आपका पैन कार्ड किन-किन जगहों पर इस्तमाल किया गया है. पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने और अधिक जानकारी के लिए आप www.incometax.gov.in की वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Tags Aadhar card, Bank Account Update, Banking News, Biometric Id Aadhar Card, Deadline for linking PAN with Aadhaar, Pan Card
© 2025 Swatantra Samay • Powered by Parshva Web Solutions

Privacy Policy

Terms

Contact