गुना-शिवपुरी में पासपोर्ट सेवा केंद्र शीघ्र प्रारंभ हो:डॉ के.पी यादव passport office

passport office गुना -शिवपुरी लोकसभा से ससांसद डॉ के.पी यादव ने लोकसभा में नियम 377 के तहत सांसद ने उठाई पासपोर्ट केंद्र की मांग

passport office अशोकनगर। संसद के बजट सत्र के दौरान क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर के पी यादव ने नियम 377 के तहत गुना एवं शिवपुरी में पासपोर्ट सेवा केंद्र passport office शीघ्र प्रारंभ किए जाने की मांग उठाई। संसद में उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र की जनसंख्या 40 लाख से अधिक है,गुना को आकांक्षी जिलों की सूची में भी रखा गया है, भारत सरकार द्वारा 2014 से अब तक 400 से अधिक नए पासपोर्ट केंद्रों passport office की स्थापना की गई है,जिसमें मेरे आग्रह पर गुना और शिवपुरी के लिए भी पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र passport office को 2019 में स्वीकृति दी गई थी, परन्तु 3 वर्ष पश्चात भी गुना और शिवपुरी में पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्थापना के संदर्भ में व्यापक कार्य नहीं हुए हैं।

क्षेत्र के निवासियों को पासपोर्ट passport office है,सरकार से निवेदन है कि क्षेत्र की जनता को पासपोर्ट सेवा केंद्र passport office के अभाव में हो रही दिक्कत का निवारण करने हेतु गुना-शिवपुरी के लिए स्वीकृत पासपोर्ट सेवा केंद्रों passport office की स्थापना के कार्य को समय सीमा के अंदर करने के लिए विदेश मंत्रालय उपयुक्त कदम उठाए और तत्काल प्रभाव से इनके निर्माण कार्य को शुरू किया जाए जिससे उन्हें दूसरी यात्रा न करना पड़े तथा क्षेत्र की जनता को इस सुविधा का लाभ प्राप्त हो सके।