Petrol-Diesel Price : तेल कंपनियों ने 20 अगस्त को पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। देश के कई राज्यों में ईंधन के भाव बदल चुके हैं। आज कहीं इजाफा तो कहीं गिरावट हुई है। कच्चे तेल के दाम बदलने के बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया है। देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में आज, 20 अगस्त 2023 को भी पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिकी हुई है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर टिका है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के भाव में उतार-चढ़ान देखने को मिल रहा है। ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत आज (रविवार), 20 अगस्त 2023 को 84.80 डॉलर प्रति बैरल है। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 81.25 डॉलर प्रति बैरल है। हालांकि, इसके बाद भी भारतीय बाजार में तेल की कीमतों में कोई तब्दीली देखने को नहीं मिली है।