पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

पिछले दोनों सपना पेट्रोल पंप के सामने से हुई चोरी के आरोपियों को गिरफतार कर राशि बरामद की

मुकेश चतुर्वेदी/ गंज बासौदा जगदीश पिता राधेश्याम अग्रवाल की रिपोर्ट पर फरियादी के गोदाम जय जली मिल रोड से अज्ञात चोर द्वारा 18 कुंटल सोयाबीन चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर अपराध क्रमांक 42/ 23 धारा 457, 380 का पंजीबद्ध किया था इसी प्रकार फरियादी सुरेंद्र पिता कालूराम गुप्ता द्वारा पुरानी गल्ला मंडी गंजबासौदा से गोदाम से 23 कुंटल सोयाबीन चोरी होने की सूचना पर अपराध क्रमांक 43/ 23 धारा 457, 380 भा द वि पंजीबद्ध किया विवेचना के दौरान एक लाल रंग के ऑटो की फुटेज प्राप्त होने पर उसके ड्राइवर विकास अहिरवार पिता रामप्रसाद अहिरवार निवासी सिंधी कॉलोनी हिरासत में लेकर पूछताछ की थी जिसने अपना जुर्म कबूल किया तथा अपने साथी पिंकू सिलावट तथा बिट्टू वाल्मीकि के साथ उक्त सोयाबीन चोरी करना बताया आरोपी की निशानदेही पर लगभग 18 क्विंटल सोयाबीन तथा चोरी में उपयोग किया गया लोडिंग ऑटो जप्त किया गया है आरोपी विकास अहिरवार को गिरफ्तार किया गया शेष आरोपी की तलाश की जा रही है जिनसे बाकी का चोरी गया माल बरामद होगा इसी प्रकार पिछले दिनों रोड सपना पेट्रोल पंप के सामने से ₹224000 की चोरी की बरामदगी करने में भी पुलिस ने सफलता प्राप्त की है