Pulwama attack 2019: पुलवामा के बलिदानों को हिंदू जागरण मंच ने दी विनम्र श्रद्धांजलि।

Pulwama attack 2019: 14 फ़रवरी को जहां पूरा देश का युवा वैलेंटाइन डे जैसी पाश्चात्य संस्कृति में लिप्त था वही कल हिंदू जागरण मंच ने 2019 में आज ही के दिन पुलवामा में आतंकी हमले में बलिदान हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी

Pulwama attack 2019: एवं 2 मिनट का मौन रख देश के युवाओं को एक संदेश दिया कार्यक्रम में प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख पुष्पेंद्र राजा बुंदेला ने कहा कि जब तक यह देश रहेगा तब तक अमर बलिदानी यों की ख्याति रहेगी अमर बलिदानी हर भारतीय के हृदय में बास करते हैं

Pulwama attack 2019: मुख्य वक्ता धर्मेंद्र गोस्वामी ने कहा कि पाकिस्तानी घुसपैठिए केवल धोखे से बार करना जानते हैं वहीं कई बार मुंह की चोट खाने के बावजूद पाकिस्तानी जब अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तब देश ने पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तानी बॉर्डर के उस पार पल पोस रहे अंकित कैंपों को तबाह कर

अपने बलिदानों का बदला लिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्रशेखर पंत,प्रमेंद्र सिंह (बिट्टू राजा) जाखलौन, विनोद शर्मा बृजेंद्र सिंह गौर परमेंद्र सिंह दीपराज सिंह धर्मेंद्र राठौर लकी गुप्ता अंशुल झा संजू राजा छत्रिय डग्गी राजा परमार जैरवारा अजय रैकवार आदित्य अभी राजा बूचा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Pulwama attack 2019