राहुल गांधी को सेशन कोर्ट से मिली जमानत, मामले की अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सूरत के सेशंस कोर्ट से 13 अप्रैल तक जमानत मिल गई है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी। वहीं सजा के खिलाफ याचिका पर सुनवाई 3 मई को होगी। 13 अप्रैल को फिर से जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी कोर्ट में राहुल गांधी के साथ मौजूद रहीं।

जानकारी के लिए बता दें सोमवार को राहुल गांधी के वकील ने अपील फाइल की। सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत दे दी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, राहुल गांधी को 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी सरनेम वाले बयान वाले मामले में सूरत की निचली अदालत ने दो साल की सजा सुनाई थी।

बता दें कि सूरत की कोर्ट ने उन्हें उस भाषण के लिए पिछले महीने दोषी ठहराया था और दो साल की सजा सुनाई थी, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के उपनाम को दो भगोड़े उद्योगपतियों के साथ जोड़ा था। उन्होंने कहा था कि ‘‘चोरों” का उपनाम यही कैसे होता है। अदालत ने राहुल गांधी को फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 30 दिन के वास्ते जमानत दी थी। फैसले के एक दिन बाद, उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

Also Read – IMD Weather Update: अप्रैल से जून तक पड़ने वाली है भीषण गर्मी, पढ़े मौसम विभाग की ये भविष्यवाणी

राहुल गांधी आज मानहानि मामले में मिली सजा को चुनौती देने के लिए सूरत के सेशंस कोर्ट पहुंचे थे। उनकी याचिका पर सुनवाई के बाद उन्हें 13 अप्रैल तक जमानत दे दी गई है। राहुल गांधी का समर्थन जताने के लिए कांग्रेसशासित प्रदेश के 3 मुख्यमंत्रियों सहित कई बड़े नेता भी सूरत पहुंचे थे। राहुल गांधी ने दोषी ठहराए जाने के खिलाफ सोमवार को गुजरात के सूरत स्थित सत्र अदालत में अपील दाखिल की थी।