इसी सदन के सदस्य राहुल गांधी ने लंदन में भारत का अपमान किया है रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा। मैं यह मांग करता हूं कि उनके इन बयानों की सभी सदन के सदस्यों द्वारा निंदा की जानी चाहिए और उन्हें सभी सदन के सदस्यों के सामने माफी मांगने के लिए भी कहा जाना चाहिए।
लंदन में दिए राहुल गांधी के बयान को लेकर लोकसभा व राज्यसभा में सोमवार को जबरदस्त हंगामा हुआ। भाजपा के सांसदों ने राहुल गांधी पर एक साथ हमला बोला। सभी ने मांग कि की राहुल गांधी को देशवासियों और सदन के सभी सदस्यों से माफी मांगनी चाहिए। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने निशाना साधते हुए लोकसभा में कहा कि इसी सदन के सदस्य राहुल गांधी ने भारत का लंदन में अपमान किया है। मैं यह मांग करता हूं कि उनके बयानों की इस सदन के सभी सदस्यों द्वारा निंदा की जानी चाहिए और उन्हें सदन के सामने माफी मांगने के लिए भी कहा जाना चाहिए।
पियूष बोले- राहुल ने किया भारत और संसद का अपमान
भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में कहा कि राहुल गांधी एक प्रमुख विपक्षी नेता हैं। वह विदेश जाकर बेहद शर्मनाक तरीके से भारतीय लोकतंत्र पर हमला बोलते हैं। उन्होंने भारत व संसद के लोगों का अपमान किया है| राहुल गांधी को संसद में सभी के सामने माफी मांगनी चाहिए। पियूष ने कहा, ‘हम मांग करते हैं कि राहुल गांधी संसद में आएं और देश की जनता और सदन से माफी मांगें’
हंगामे के चलते कार्यवाही हुई दो बजे तक स्थगित
हंगामे के चलते लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई थी।