REET जयपुर – हाल ही में राजस्थान में सीएचओ परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने की खबर सामने आई थी और आज एक नया काण्ड हो गया जिसमे REET का पेपर लीक होने की खबर है
19 फरवरी को आयोजित सीएचओ परीक्षा का प्रश्न पत्र साढ़े दस बजे शुरू हो गया था। एक अभ्यर्थी ने सोशल मीडिया पर यह दावा किया कि उसके पास किसी ने यह पेपर 3 घंटे पहले ही भेज दिया था । लेकिन उसने पेपर पर गौर नहीं किया,बाद में पता चला कि इस पेपर के 70 प्रतिशत से ज्यादा प्रश्न असल पेपर मे आ गए हैं। उसके बाद तो एक से दूसरे-तीसरे कई जगहों पर यह पेपर चलता चला गया। इस परीक्षा में 85 हजार अभ्यार्थीयों ने भाग लिया था
आज REET Exam करवाए जा रहे हैं. इस दौरान पेपरलीक की घटना की जानकारी मिली है. पुलिस ने इस संबंध में एक गिरोह को पकड़ा है. यह गिरोह शहर के मैरिज हॉल में रीट का पेपर सॉल्व कर रहा था, तभी पुलिस ने इन्हें दबोच लिया. चार से पांच लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है. इनके पास से जो प्रश्न पत्र बरामद हुए हैं, उनकी जांच चल रही है|
कर्मचारी बोर्ड के चेयरमैन ने कहा है कि अभी पेपरलीक जैसी कोई बात नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इधर, जयपुर में डमी कैंडिडेट पकड़े जाने की भी सूचना है। बताया जा रहा कि एसओजी की टीम ने इन्हें अलग-अलग सेंटर्स से पकड़ा है।
नेट बंदी से हडकंप
REET परीक्षा में लगभग 8 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. इसके लिए राजस्थान के 11 जिलों में 2940 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं,
भरतपुर के बाद अब अचानक जयपुर सहित पांच और जिलों में नेटबंद करने के आदेश जारी किए गए है। आज शाम छह बजे तक और कल सुबह छह से शाम छह बजे तक जिन जिलों में नेटबंद रहेगा उनमें जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक शामिल हैं। इस बीच लेवल वन की पहली पारी की परीक्षा दोपहर 12 बजे खत्म हो गई है। अब दोपहर 2:30 पर लेवल-2 की साइंस-मैथ्स की परीक्षा शुरू होगी, जिसके लिए 1:30 बजे तक अभ्यर्थियों को एंट्री दी जाएगी।