सेवानिवृत शासकीय सेवकों का हुआ सम्‍मान

जनवरी में सेवानिवृत हुए 8 शासकीय सेवकों को पीपीओं प्रदान किया गया

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर।अपर कलेक्‍टर जी.एस. धुर्वे की अध्‍यक्षता में माह फरवरी में सेवानिवृत होने वाले 10 शासकीय सेवकों का सम्‍मान समारोह का आयोजन मंगलवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। साथ ही माह जनवरी में सेवानिवृत हुए 8 शासकीय सेवकों को पीपीओं प्रदान किया गया।

माह फरवरी में सेवानिवृत होने वाले शासकीय सेवक बीईओ कार्यालय अशोकनगर से प्रह्लाद कुमार श्रीवास्‍तव,अजब सिंह परिहार,मुकेश कुमार जैन,यशपाल सिंह रघुवंशी, रविन्‍द्र कुमार शर्मा,बीईओ ईसागढ़ से पहलवान सिंह लोधी,वन विभाग से अशोक कुमार वैद्य,पॉलीटेक्निनक कॉलेज विमलकांत जैन,जिला कोषालय से हरिओम पुष्‍पद तथा भूमि सरंक्षण कार्यालय मुंगावली से इशरार मोहम्‍मद को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्‍मानित किया गया।

साथ ही माह जनवरी में सेवानिवृत हुए 8 शासकीय सेवकों में बीईओ कार्यालय अशोकनगर से राजकुमार मिश्रा, बीईओ कार्यालय मुंगावली से रामजू प्रसाद बरसेना,भूमि संरक्षण विभाग मुंगावली नेकराम माहौर,जीवन लाल वर्मा,ई.ई.पीडब्‍लूडी अशोकनगर कमल सिंह यादव,अधीक्षक आईटीआई अशोकनगर जगदीश प्रसाद शर्मा,सीएमएचओ अशोकनगर नरेन्‍द्र सिंह पवार,पशुचिकित्‍सालय अशोकनगर से खलक सिंह को पीपीओ का प्रदाय किया गया।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर जी.एस.धुर्वे ने सेवानिवृत शासकीय सेवकों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की। उन्‍होंने सेवानिवृत होने वाले शासकीय सेवकों के सुखी एवं स्‍वस्‍थ्‍य जीवन की कामना की।उन्‍होंने कहा कि शासकीय सेवा से सेवानिवृत होने वाले शासकीय सेवक सेवानिवृति के पश्‍चात समाज के दायित्‍वों का निर्वहन बेहतर ढंग से कर सकते है। साथ ही समाज सेवा के लिए समय भी दे सकते है।इस अवसर पर जिला पेंशन अधिकारी रविन्‍द्र सूर्यवंशी, सहायक कोषालय अधिकारी अशोक राणा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

#सम्‍मान