शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। क्षेत्रीय सांसद डॉ.के.पी.यादव की अध्यक्षता में जनपद पंचायत अशोकनगर के सरपंच एवं सचिवों का सम्मेलन जिला पंचायत सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह रघुवंशी,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अभिषेक यादव,जनपद पंचायत सीईओ संदीप यादव सहित जनप्रतिनिधिगण,सरपंच,सचिव उपस्थित थे।
सम्मेलन में सांसद डॉ. यादव द्वारा क्षेत्र में आयोजित विकास यात्रा के दौरान ग्राम वासियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याएं का शीघ्र निराकरण किये जाने के निर्देश दिए एवं सम्मेलन में उपस्थित सरपंच एवं सचिव गणों से विकास कार्यों से संबंधित प्रस्ताव एवं सुझाव मांगे गए। सांसद यादव ने सरपंच एवं सचिवों को संबोधित करते हुए कहा कि सरपंच एवं सचिव केन्द्र एवं प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण अंग है।
समस्त शासकीय योजनाओं का ग्रामीण क्षेत्र में धरातल पर शत प्रतिशत क्रियान्वयन कराना ही आपका दायित्व है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के तहत पात्र हितग्राहियों को आवास का लाभ दिलाये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों का निर्माण कराया जा रहा।ग्राम पंचायत द्वारा इस कार्य को प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराया जाए।