School Holiday: छात्रों के लिए खुशखबरी, गर्मियों की छुट्टियां फिर बड़ी आगे, अब इतने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल

School Holiday : मध्य प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी का असर देखा जा रहा है। ऐसे में राजधानी भोपाल में भी गर्मी की वजह से हाल बेहाल है। मानसून से पहले भारी तपिश का दौर शुरू हो गया है। हालांकि, कुछ इलाकों में लोकल सिस्टम के कारण बारिश भी हो रही है। एमपी शिक्षा विभाग ने तो बढ़ते तापमान को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां (School Holidays) बढ़ाने का फैसला लिया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। मौसम विभाग की मानें को अगले कुछ दिन मौसम ऐसे ही बना रहेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश में एजुकेशन डिपार्टमेंट ने आए दिन बढ़ते टेंपरेचर को मद्दे नजर रखते हुए स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ा दी हैं। वहीं मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में चिलचिलाती धूप और बदलते मौसम के सिलसिले को ध्यान में रखते हुए अवकाश को और आगे बड़ा दिया गया हैं। वहीं मानसून से पहले भीषण गर्मी का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। हालांकि, कुछ क्षेत्रों में लोकल सिस्टम के कारण बारिश भी हो रही है। MP शिक्षा विभाग ने तो बढ़ते टेंपरेचर को देखते हुए स्कूलों के अवकाश (School Holidays) बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस विषय में आदेश जारी कर दिए गए हैं। आइए जानते है MP में कब तक रहेगी स्कूलों की छुट्टियां।

Also Read – MP Tourism: ऐतिहासिक बौद्ध संस्कृति को समेटे है मध्य प्रदेश, आप भी करें दीदार

समर वेकेशन को 15 जून से बढ़ाकर 25 जून कर दिया गया

प्रचंड गर्मी के प्रकोप को देखते हुए समर वेकेशन को 15 जून से बढ़ाकर 25 जून कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब सभी विद्यालय 25 जून तक क्लॉज रहेंगे। 26 जून से स्कूलों को पहले की तरह खोला जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में गर्मी और लू से बच्चों की सेफ्टी जरुरी है।

स्कूल शिक्षा विभाग के ऑर्डर के बाद अब प्रदेश के कलेक्टर्स ने भी अपने यहां छुट्टियों के ऑर्डर घोषित कर दिए हैं। भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी कर कहा है कि जिले के सभी शासकीय एवं निजी स्कूल 15 जून तक नहीं बल्कि 25 जून तक बंद रहेंगे। बच्चों के स्वास्थ्य को मद्दे नजर रखते हुए और गर्मी से बचाव की दृष्टि से जिले में गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल को खोलने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं।