शुभम गिल – छोटे से करियर में बड़ा नाम., भविष्य की उम्मीदें

भारतीय क्रिकेट का शुभमन

23 साल के शुभमन गिल इस वक्त भारतीय क्रिकेट के नए सितारे बन गए हैं। टेस्ट मैच हो या टी-20 और वनडे क्रिकेट हर जगह शुभमन गिल के बल्ले का दम देखने को मिल रहा है। टीम इंडिया जिस ट्रांजिशन से गुजर रही है और भविष्य के लिए खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है, उसको देखते हुए शुभमन गिल का लगातार रन बनाना और बेहतर प्रदर्शन करना भारतीय फैन्स की उम्मीदें जगाता है।
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला 2023 की शुरुआत से ही जमकर चल रहा है। उन्होंने पिछले 6 महीने के अंदर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए हैं। शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 126 रनों की पारी खेली। यही वजह है कि  शुभमन गिल अब क्रिकेट फैन्स के फेवरेट बन रहे हैं। छोटे से करियर में उन्होंने बड़ा नाम किया है। ऐसे में शुभमन गिल की कहानी क्या है, यह हर कोई जानना चाहता है। 23 साल के शुभमन गिल जिस तरह से शॉट खेलते हैं, उन्हें देखकर हर कोई उनकी तकनीक का कायल हो जाता है। यह अभी से नहीं बल्कि बचपन से ही है, क्योंकि उन्होंने जमकर प्रैक्टिस की और घरवालों ने भी काफी सपोर्ट किया। पंजाब के फाजिल्का से आने वाले शुभमन गिल ने शुरुआत में वहां पर ही क्रिकेट खेला। उनके पिता लखविंदर सिंह गिल ने उनकी काफी मदद की। शुभमन ने खुद बताया है कि उनके पापा बॉलर्स को चैलेंज देते थे कि जो शुभमन को आउट करेगा, तो उसे 100 रुपए ईनाम मिलेगा।

शुभम गिल के पिता को छोड़नी पड़ी थी खेती


शुभमन गिल के मुताबिक, उनका परिवार पूरी तरह से खेती पर निर्भर था, लेकिन सारे खेत और घर गांव में थे और उनकी प्रैक्टिस चंडीगढ़ में ही मुमकिन हो पाती थी। तब पिता ने बड़ा फैसला किया और चंडीगढ़ शिफ्ट गए।  इसका असर खेती पर भी पड़ा, शुभमन के मुताबिक वेअपनी प्रैक्टिस जारी रख सकें इस वजह से पापा चंडीगढ़ से गांव खेती के लिए जाते थे और मैं चंडीगढ़ में अपनी प्रैक्टिस करता था।


युवराज सिंह ने की मदद


शुभमन गिल पंजाब से ही आते हैं और स्टार आॅलराउंडर युवराज सिंह भी पंजाब की शान हैं। ऐसे में जब शुभमन गिल पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे, तब युवराज सिंह और हरभजन सिंह जैसे सीनियर प्लेयर्स ने उनका साथ दिया और काफी कुछ सिखाया। शुभमन ने बताया था कि लॉकडाउन के वक्त युवराज सिंह ने उनकी काफी मदद की, वे उनके पास ही जाया करते थे और उनके साथ प्रैक्टिस, जिम और बाकी गपशप होती थीं। शुभमन ने युवराज को अपना मेंटर भी बताया है।

बचपन से की है रनों की बरसात


अंडर-19 से लेकर घरेलू क्रिकेट तक शुभमन गिल ने हमेशा ही रनों की बरसात की है, उनके नाम 40 फर्स्ट क्लास मैच में करीब 53 की औसत से 3200 से ज्यादा रन हैं, साथ ही 76 लिस्ट-ए मैच में 54.12 की औसत से करीब साढ़े तीन हजार रन हैं। घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद शुभमन गिल को टीम इंडिया में एंट्री मिली, पहले छोटी सीरीज में मौका मिला और अब वह टीम इंडिया के मजबूत ओपनर बन रहे हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाकर छा गए


शुभमन गिल पंजाब से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। 18 साल की उम्र में उन्हें भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में चुना गया। 2018 में पृथ्वी शॉ उस टीम के कप्तान थे। गिल ने पूरे टूनार्मेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने सेमीफाइनल में पाकिस्तान अंडर-19 टीम के खिलाफ 102 रन की नॉटआउट पारी खेली। पाकिस्तानी गेंदबाजी लाइनअप में शाहीन शाह अफरीदी भी शामिल थे। भारत ने इस मैच में 272 रन बनाए थे और पाकिस्तान को फिर 69 रन रन पर ही पैक कर दिया था।

ऐसा रहा है शुभमन का करियर


शुभमन ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला था। उसके बाद उन्हें 2020 में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। इस साल तीन जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने पहला टी-20 खेला था। शुभमन 13 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में 736 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 32.00 का रहा है। उनका उच्चतम स्कोर 126 रन है। 21 वनडे में उन्होंने 73.76 की औसत से 1254 रन बनाए हैं। शुभमन के नाम वनडे में चार शतक और पांच अर्धशतक हैं। 208 रन उनका उच्चतम स्कोर है। छह टी20 में उन्होंने 40.40 की औसत से 202 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने एक शतक लगाया है।

पिछले दिसंबर में टेस्ट शतक भी जड़ा


करियर के शुरूआती दौर में शुभमन गिल पारियां तो अच्छी खेल रहे थे लेकिन, वे टेस्ट में शतक नहीं जड़ पा रहे थे। पिछले दिसंबर में उनके टेस्ट शतक का इंतजार भी खत्म हो गया। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 110 रन की पारी खेली।

6 महीनों में 6 शतक


2019 में भारत के लिए वनडे डेब्यू करने के बाद वे 8 मैचों तक शतक नहीं बना सके। इस दौरान उन्होंने 64, 82 और 98 रन की पारियां खेलीं। लेकिन, अगस्त 2022 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला वनडे शतक लगा दिया। इसके बाद उन्होंने वनडे, टेस्ट और टी-20 मिलाकर तीनों ही फॉर्मेट में शतक जड़ दिए।
उन्होंने 6 महीनों के अंदर ही 6 शतक लगाए। इनमें 5 शतक तो उन्होंने पिछले 2 महीनों में ही जड़े हैं। दिसंबर 2022 में पहला टेस्ट शतक जड़ने के बाद जनवरी में उन्होंने 3 वनडे शतक लगा दिए। वहीं, अब फरवरी की शुरूआत में ही टी-20 शतक भी अपने नाम कर लिया।

कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा


शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 126 रनों की पारी खेल कर विराट कोहली का ही रिकॉर्ड तोड़ा था। कोहली ने भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में 122 रन की पारी खेली थी। यह भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ा निजी स्कोर था। गिल ने 126 रनों की पारी खेल उन्हीं का रिकॉर्ड तोड़ा।

पिछले साल आईपीएल खिताब भी जीता


शुभमन गिल ने 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल डेब्यू किया था। 3 साल तक आईपीएल खेलने के बाद भी वे अपनी टीम को खिताब नहीं दिला सके। लेकिन, 2022 में उन्होंने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस से खेलते हुए पहला खिताब जीता। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीत पाए हैं। पूरे सीजन के 16 मैचों में गिल ने 132.33 की स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाए। फाइनल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 43 रन की नॉटआउट पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई थी।

विराट ने गिल को बताया भविष्य का सितारा


अहमदाबाद में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में युवा ओपनर शुभमन गिल ने नाबाद 126 रन की पारी खेली। इस मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 168 रन से हराया और 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। गिल को शानदार पारी के लिए प्लेयर आॅफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने गिल को पहला टी-20 शतक लगाने के बाद इंस्टाग्राम पर बधाई दी। उन्होंने गिल को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये भविष्य का सितार बताया।

इरफान पठान ने भी की गिल की तारीफ


भारत के हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान भी शुभमन गिल की बल्लेबाजी और उनके फॉर्म की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, उनका मानना है कि गिल को टेस्ट टीम में ओपनर की जगह लेने में अभी समय लगेगा। उन्होंने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के साथ ओपनर के रूप में केएल राहुल का नाम लिया है।  

शुभमन गिल का परिवार

शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को पंजाब के फाजिल्का शहर में हुआ। इनके पिता किसान है जिनका नाम लखविंदर सिंह गिल है। इनकी मां का नाम कीरत गिल है। वे गृहिणी हैं। इसके अलावा उनकी एक बहन है जिसका नाम शहनील गिल है। शुभमन अपने बहन के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज अकसर शेयर करते रहते हैं।

क्या है क्वालिफिकेशन?

शुभमन को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। उनके इस टैलेंट को इनके परिजनों ने बचपन में ही पहचान लिया था। शुभमन ने क्रिकेट प्रैक्टिस के साथ अपनी पढ़ाई भी जारी रखी। शुभमन ने मोहाली के मानव मंगल स्मार्ट स्कूलिंग की है। गिल का चयन मात्र 17 वर्ष की आयु में ही अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए हो गया था। इनके खेलने के आक्रामक अंदाज को देखते हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 के लिए उप-कप्तान भी चुना गया था। इसके बाद वे लगातार क्रिकेट की दुनिया में सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए और पीछे मुड़कर नहीं देखा।