Small Business Idea: मात्र 1 लाख रुपये से शुरू करें ये धमाकेदार बिजनेस, महीनेभर में होगी बंपर कमाई

Small Business Idea: आज के बढ़ती महंगाई और बेतहाशा बेरोजगारी के इस दौर में नौकरी के माध्यम से अपना जीवन यापन करना ही बेहद कठिन हो रहा है, तो फिर अपने सपनों को पूरा करने की तो गुंजाइश ही बाकी नहीं बचती है. महीना ख़त्म होने से कहीं पहले ही नौकरी से मिली हुई सैलेरी साथ छोड़कर जा चुकी होती है, जिसकी वजह से महीने के आखिरी दिनों में अच्छी खासी दिक्क्तों का सामना सभी वेतन भोगियों को करना पढ़ता है.

यह समस्या मुख्यतः प्रायवेट सेक्टर के छोटे और मध्यम वर्ग के कर्मचारियों को सर्वाधिक फेस करना पड़ती है, जबकि प्रायवेट सेक्टर्स के शीर्ष अधिकारी और सरकारी नौकरी के लगभग सभी वर्ग के कर्मचारी इन समस्याओं से सबसे कम दुष्प्रभावित होते हैं. आज के दौर में अपनी जरूरतों के साथ ही अपने सपनों को भी पूरा करना है तो व्यापार से बेहतर कोई क्षेत्र नहीं है, जिसमें जोखिम तो होता है, मगर प्रॉफिट की सर्वाधिक संभावना भी इसी क्षेत्र में पाई जाती है. आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे बिजनेस आइडिया की जिसमें आप कम पूंजी में बड़ी कमाई करके अपनी जरूरतों के साथ ही अपने सपनो को भी पूरा कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में…

Also Read – 5 अक्टूबर को पीएम मोदी फिर आएंगे मध्य प्रदेश, रानी दुर्गावती स्मारक का करेगें भूमि पूजन

गौरतलब है कि गर्मी का सीजन आते ही बाजार में ठंडी चीजों की डिमांड तेजी से बढ़ जाती है। ऐसे में आपने देखा होगा ‘ICE Cube (आइस क्यूब)’ का इस्तेमाल ठंडी चीजों में ज्यादातर किया जाता है। जैसे- लस्सी, छाछ, ज्यूस, पना, कोल्ड ड्रिंक, फ्रूट्स ज्यूस इत्यादि। ऐसे में यह बिजनेस आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसको बढ़ावा देने के लिए आप चाहे तो बर्फ को आइस क्यूब में गोल डिजाइन के अलावा अलग-अलग डिजाइन में बनाकर तैयार कर सकते हैं। ऐसे में आपके प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ सकती है।

एक अनुमान के अनुसार अगर आप आइस क्यूब के बिजनेस में 1 लाख रुपये खर्च कर शुरुआती दौर में हर महीने 30 हजार रुपये तक की कमाई भी करते है तो यह आपके लिए काफी प्रॉफिटेबल साबित होगा। इसके अलावा आप इस बिजनेस की मदद से शादियों के सीजन में डिमांड बढ़ने से 50 हजार रुपये तक की कमाई भी कर सकते हैं।

वहीं दूसरी ओर अगर आप चाहे तो आइस क्यूब के इस बिजनेस से मार्केट रिसर्च करके आप अपनी बिजनेस मार्केटिंग भी काफी अच्छी कर सकते हैं। इसके लिए आपको नजदीकी के साथ साथ शहर के आइसक्रीम शॉप, होटल्स, रेस्टोरेंट, फलों को स्टोर करने वाले दुकानदार से संपर्क करना होगा जिन्हें आइस की जरुरत होती है। इन्हें बेचकर आप अपना बिजनेस सोशल मीडिया की मदद से भी आगे प्रमोट करके बढ़ा सकते है, जो आपके लिए काफी लाभकारी साबित होगा।