विधुत विभाग की हठधर्मिता से नगरवासी परेशान | सारंगपुर में 24 घंटे सप्लाई के दावे खोखले

सारंगपुर के विधुत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी नही उठाते फोन,बिना सूचना के पिछले कई दिनों बिजली की आंख मिचौली जारी

राजेश बंसल/ सारंगपुर। । इन दिनों विधुत विभाग के मनमानी के चलते नगर सहित आसपास के क्षेत्र किसान तो परेशान है ही लेकिन अब आज को पिछले महीने भर से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है,विधुत विभाग की हठधर्मिता के चलते आये दिनों अघोषित बिजली कटौती की जा रही। रविवार को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक आदर्श नगर ,सुदर्शन नगर,बस स्टेण्ड सहित कई मोहल्लों की बिजली गुल रही जब इस सम्बंध मैं विभाग के जेई मनोज इनवाती से मोबाइल पर कई बार सम्पर्क करना चाह तो श्रीमान तो अपनी मस्ती में मस्त रहे और मोबाइल तक नही उठाया। अभी लगन सारा चल रहा लोगो के वहाँ शादी ब्याह आदि फंक्शन है ऐसे मैं बिजली गुल होने से लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोग अपन घुसा सोसल मीडिया पर उतर रहे है इतना सब होने के बाद भी प्रशासन का कोई ध्यान नही न ही विभाग ध्यान दे रहा।

बिजली की समस्या और बढ़ता आक्रोश

नगर के अलावा ग्रामीण अंचल में बिजली गुल रहने की समस्या को लेकर विद्युत उपभोक्ताओं में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। शहरी क्षेत्र में भी बिजली की घंटों तक कटौती कर दी जा रही है। सबसे बड़ी विडंबना यह है कि बिजली बंद रहने की जानकारी के लिए उपभोक्ताओं के फोन ही नहीं उठाते हैं। पिछले एक सप्ताह से शहर में सुबह और देर रात को घंटों तक बिजली बंद कर दी जा रही है।

शहर मैं जहां होती है सबसे ज्यादा बिजली गुल

बार बार बिजली गुल और लो वोल्टेज की समस्या सबसे ज्यादा आदर्श नगर,सुरदर्शन नगर देखी जा रही है। रोज एक दिन में कई बार बिजली गुल की जा रही है। वार्ड में बिजली गुल का सिलसिला सुबह से शुरू होकर आधी रात तक जारी रहता है। जिसके चलते उपभोक्ताओ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा।

आखिर कब नहीं होता मेंटनेस बताए विभाग

लोग बार-बार व घंटों तक बिजली नहीं रहने से लोग आक्रोशित होने लगे है। विभाग के लोग अक्सर कहते है कि फाल्ट आया है। मरम्मत जारी है। लेकिन लोगों की शिकायत है कि मेंटनेस के बाद भी क्यों बिजली गुल हो जाती है। विभाग को बताना चाहिए कि आखिर वो कब मेंटनेंस नहीं करते है। थोड़ी बारिश हो जाने पर भी बिजली गुल हो जाती है।

24 घंटे सप्लाई के दावे खोखले, मेंटेनेंस के बाद भी बिजली गुल

शहर हो या गांव 24 घंटे बिजली सप्लाई करने के बिजली कंपनी के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। शहर में थोड़ी बारिश या फिर लाइटनिंग भी हो जाए तो बिजली गुल हो जाती है। बड़ी बात ये है कि अगर मौसम ठीक भी रहे तो फाल्ट के कारण लाइन गुल करने की बात कही जाती है।

इनका कहना

बिजली विभाग के द्वारा कई दिनों से अघोषित बिजली कटौती की जारी,जब नियम के अनुसार पहले कटौती की सूचना दी जाती है उसके बाद ही कटौती की जाती ताकि लोगो परेशानी का सामना नही करना पड़े।

नीलेश वर्मा नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सारंगपुर

बोले अधिकारी

इस सम्बंध मैं बिजली विभाग के जेई से जानकारी मंगाई जयेगी,जो कटौती क्यो की जा रही,जबकि कटौती के पूर्व सूचना देना चाहिए।

एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी